HomeShare Market8 दिन में 1 लाख के हुए ₹2.22 लाख, निवेशकों को 122.06%...

8 दिन में 1 लाख के हुए ₹2.22 लाख, निवेशकों को 122.06% का छप्परफाड़ रिटर्न, ₹52 पर पहुंचा शेयर

ऐप पर पढ़ें

Multibagger Stock: स्मॉल कैप कंपनी के शेयर लगातार अपर सर्किट को हिट कर रहे हैं। यह शेयर एसबीईसी शुगर लिमिटेड (Sbec Sugar Ltd) का है। एसबीईसी शुगर लिमिटेड का शेयर (Sbec Sugar share) में आज शुक्रवार को भी 10 पर्सेंट तक के अपर सर्किेट को हिट किया। इससे पहले बुधवार और गुरुवार  को भी कंपनी के शेयर 10 पर्सेंट के अपर सर्किट (Upper circuit) में थे। मोदी ग्रुप का यह शेयर आज 52 वीक के नए हाई 52.85 रुपये पर पहुंच गए। 

8 दिन में 122% की तेजी
पिछले 8 कारोबारी दिन में यह शेयर अपने निवेशकों लगभग 122% का छप्परफाड़ रिटर्न (Stock Return) दिया है। इस दौरान यह शेयर 23.80 रुपये (30 नवंबर का शेयर प्राइस) से बढ़कर 52.85 रुपये तक पहुंच गया। ऐसे में निवेशकों को 122.06% से ज्यादा का मुनाफा हुआ है। यानी सिर्फ आठ दिन में निवेशकों के एक लाख बढ़कर 2.22 लाख रुपये से ज्यादा हो गया। वहीं, पिछले पांच दिनों में यह शेयर लगभग 66.46% तक चढ़ गया है। 

यह भी पढ़ें- पैसा रखिए तैयार…अगले सप्ताह लॉन्च हो रहे 3 धांसू IPO, दांव लगाने वाले पहले ही दिन हो जाएंगे मालामाल!

कंपनी के बारे में
एसबीईसी शुगर लिमिटेड उमेश मोदी ग्रुप की कंपनी है। यह मोदी ग्रुप और एसबीईसी सिस्टम्स लिमिटेड UK द्वारा फार्मेशन एसबीईसी शुगर की चीनी मैन्युफैक्चरिंग में हाई तकनीक तक पहुंच है। प्रमोटर कंपनी प्रोजेक्ट डिजाइन, इंजीनियरिंग और कंसल्टेंसी में एक ग्लोबल प्लेयर है। एसबीईसी शुगर ने पश्चिमी यूपी के गन्ना बेल्ट के मध्य में स्थित अपने प्लांट में टाॅप क्वालिटी वाली सफेद क्रिस्टल चीनी का प्रोडक्शन शुरू किया है। यूनिट की प्रति वर्ष 60,000 टन चीनी की स्थापित क्षमता थी जिसे वर्तमान में बढ़ाकर 120,000 टन प्रति वर्ष कर दिया गया है। 

RELATED ARTICLES

Most Popular