HomeShare Market8% चढ़ा जूते बनाने वाली कंपनी का शेयर, 11% गिरा है प्रॉफिट,...

8% चढ़ा जूते बनाने वाली कंपनी का शेयर, 11% गिरा है प्रॉफिट, पिछले साल हिट था IPO

ऐप पर पढ़ें

बीते 6 कारोबारी दिन से शेयर बाजार में बिकवाली हावी है। इस दौरान कई कंपनियों ने अपनी दिसंबर तिमाही के नतीजे भी जारी किए हैं। हाल ही में स्पोर्ट्स फुटवियर बनाने वाली कंपनी कैंपस एक्टिववियर (Campus Activewear) ने भी शेयर बाजार को दिसंबर तिमाही के परफॉर्मेंस की जानकारी दी है। 

कैसे थे तिमाही नतीजे: कैंपस एक्टिववियर के नेट प्रॉफिट में 11.7% की गिरावट आई है। इस कंपनी का प्रॉफिट घटकर 48.31 करोड़ रुपये रह गया, जो कि एक साल पहले इसी अवधि में 54.72 करोड़ रुपये था। हालांकि, 31 दिसंबर 2022 को समाप्त तिमाही में परिचालन से राजस्व 7.4% बढ़कर 465.62 करोड़ रुपये हो गया, जबकि 31 दिसंबर 2021 को समाप्त तिमाही में यह 433.55 करोड़ रुपये था।

वित्त वर्ष 2023 की तीसरी तिमाही में टैक्स से पहले का मुनाफा 65 करोड़ रुपये रहा, जो साल-दर-साल आधार पर 13.2% कम है। वहीं, 31 दिसंबर 2022 को समाप्त तिमाही में कुल खर्च सालाना 11.78% बढ़कर 401.5 करोड़ रुपये हो गया। 

शेयर में बंपर तेजी: शुक्रवार को कैंपस एक्टिववियर के शेयर में तूफानी तेजी देखने को मिली। इस दौरान शेयर का भाव 409.95 रुपये के स्तर तक पहुंच गया। अंत में बीएसई इंडेक्स पर यह शेयर 8.03% की तेजी के साथ बंद हुआ। बता दें कि कैंपस एक्टिववियर वैल्यू और वॉल्यूम के मामले में भारत का सबसे बड़ा स्पोर्ट्स और एथलीजर फुटवियर ब्रांड है।

बता दें कि बीते साल अप्रैल महीने में कैंपस एक्टिववियर का आईपीओ लॉन्च हुआ था। कंपनी ने आईपीओ के लिए प्राइस बैंड 278 से 292 रुपये प्रति शेयर तय किया था। कहने का मतलब है कि जिन निवेशकों को आईपीओ अलॉट हुआ था और अब तक होल्ड कर रखा है तो वो फायदे में हैं।

RELATED ARTICLES

Most Popular