ऐप पर पढ़ें
PM Kisan 13th Installment Released: पीएम किसान सम्मान निधि योजना (PM Kisan Samman Nidhi Scheme) के लाभार्थियों के लिए बड़ी खुशखबरी है। पीएम किसान की 13वीं किस्त जारी कर दी गई है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज सोमवार, 27 फरवरी को कर्नाटक से करीबन 8 करोड़ किसानों के खाते में पीएम किसान की 13वीं किस्त के 2000 रुपये ट्रांसफर कर दिए। 13 वीं किस्त के तहत 16,800 करोड़ रुपये से अधिक ट्रांसफर किए गए हैं। बता दें कि पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत पिछले 4 सालों में 11.30 करोड़ से अधिक सक्रिय किसानों को 12 किस्तों में 2 लाख 24 हज़ार करोड़ रुपए से अधिक की राशि जारी की गई है। अक्टूबर में 12वीं किस्त जारी की गई थी।
आपको पैसे मिले या नहीं चेक करें
अगर आप पीएम किसान के लाभार्थी हैं। तो आप इस तरह लिस्ट में अपना नाम चेक कर सकते हैं।
1. इसके सबसे पहले आपको पीएम किसान योजना की आधिकारिक वेबसाइट pmkisan.gov.in पर जाना होगा।
2. इसके बाद आप होमपेज पर राइट साइड में Farmers Corner पर जाएं।
3. Farmers Corner पर आप Beneficiary List के Option पर क्लिक करें।
4. यहां आपको अपने राज्य, जिला, उप-जिला, ब्लॉक और गांव की डिटेल दें।
5. इसके बाद आपको Get Report पर क्लिक करते ही लाभार्थियों की लिस्ट दिखाई देगी। इस लिस्ट में आप अपना नाम चेक करें।
1 मार्च को आ रहा यह IPO, प्राइस बैंड का हुआ ऐलान, ग्रे मार्केट में जबरदस्त मांग, टाटा-महिंद्रा हैं ग्राहक
लाभार्थी यहां कर सकते हैं संपर्क
पीएम किसान हेल्पलाइन नंबर:155261
पीएम किसान टोल फ्री नंबर: 18001155266
पीएम किसान लैंडलाइन नंबर: 011—23381092, 23382401
पीएम किसान की एक और हेल्पलाइन है: 0120-6025109
ई-मेल आईडी: [email protected]
घाटे में चल रही कंपनी ने किया मालामाल, रॉकेट बन गया स्टॉक, निवेशक गदगद
हर साल 6000 रुपये दिए जाते हैं
आपको बता दें कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत पात्र किसानों को हर चार महीने पर 2,000 रुपये की तीन किस्त दिए जाते हैं। यानी सालभर में 6,000 रुपये की आर्थिक सहायता दी जाती है। यह राशि सीधे लाभार्थियों के बैंक खातों में भेजी जाती है। यह योजना फरवरी, 2019 में पेश की गई थी।