HomeShare Market79% टूट गया अडानी का यह शेयर, एक्सपर्ट बोले- अभी और गिरेगा...

79% टूट गया अडानी का यह शेयर, एक्सपर्ट बोले- अभी और गिरेगा भाव, मत लगाओ दांव

ऐप पर पढ़ें

Adani group stock: हिंडनबर्ग रिपोर्ट के बाद अडानी ग्रुप के सभी शेयरों में भारी गिरावट आई। ग्रुप की ओर से की गई तमाम कोशिशों के बावजूद शेयर दबाव में हैं। मंगलवार के कारोबार में ग्रुप की कंपनी अडानी टोटल गैस (Adani Total Gas share) पर 5 प्रतिशत का लोअर सर्किट लग गया और यह शेयर 738.60 रुपये के निचले स्तर पर पहुंच गया। यह लगातार दूसरा दिन है जब शेयर में लोअर सर्किट लगा है।

हाल ही में अडानी टोटल गैस को अतिरिक्त निगरानी उपाय (ASM) से बाहर निकाला गया। इसके बावजूद स्टॉक में गिरावट जारी है। साल-दर-दिन (YTD) आधार पर यह शेयर 79.19 फीसदी गिर चुका है। मई में अब तक के 11 कारोबारी सत्रों में से आठ में इसने गिरावट के साथ कारोबार किया है।

ऑडिटर पर उठे थे सवाल
बता दें कि गुजरात के अहमदाबाद में स्थित चार्टर्ड अकाउंटेंसी फर्म ने अडानी टोटाल गैस के ऑडिटर्स के रूप में इस्तीफा दे दिया है। हिंडनबर्ग रिसर्च की रिपोर्ट में अडानी एंटरप्राइजेज और अडानी टोटल गैस में स्वतंत्र ऑडिटर के रूप में शाह धनधरिया एंड कंपनी की नियुक्ति पर सवाल खड़े किए थे। इसके बाद अब अडानी टोटाल गैस के ऑडिटर ने इस्तीफा दे दिया है।

₹5 के इस सस्ते शेयर को खरीदने की मची लूट, हर दिन लग रहा 20% का अपर सर्किट, 67% चढ़ा भाव

हो रही जांच
सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद हिंडनबर्ग रिपोर्ट में लगाए गए आरोपों की शेयर बाजार रेग्युलेट करने वाली संस्था सेबी की ओर से की जा रही है। सेबी ने जांच के लिए सुप्रीम कोर्ट से छह महीने के अतिरिक्त समय की भी मांग की है। 

प्रॉफिट में उछाल
मार्च 2023 को समाप्त तिमाही में अडानी टोटल का नेट प्रॉफिट 21 प्रतिशत बढ़ा है। इस तिमाही में प्रॉफिट 20.74 प्रतिशत बढ़कर 97.91 करोड़ रुपये हो गया, जबकि एक साल पहले इसी अवधि में यह 81.09 करोड़ रुपये था। कंपनी, अडानी ग्रुप और फ्रांस की टोटलएनर्जीज का एक ज्वाइंट वेंचर है।

इस शेयर में आई बड़ी गिरावट, 19% टूटने के बाद एक्सपर्ट बोले- सही टाइम है, बेचकर निकल लो

क्या कहते हैं एक्सपर्ट
Tips2Trades से एआर रामचंद्रन के मुताबिक अडानी टोटल गैस के शेयर में मंदी दिख रही है। अगर तेजी आई तो यह शेयर निकट अवधि में 940-1,040 रुपये तक जा सकता है। शेयर इंडिया के वाइस प्रेसिडेंट और रिसर्च हेड रवि सिंह ने कहा कि शेयर में और गिरावट आ सकती है और यह 650 रुपये के स्तर को छू सकता है। स्टॉक मार्केट टुडे के रिसर्च एनालिस्ट वीएलए अंबाला ने कहा कि शेयर ने मंदी का संकेत दिया है। आने वाले दिनों में शेयर की कीमत 640-600 रुपये के स्तर तक गिर सकती है। नई खरीदारी के लिए इंतजार करना चाहिए।

(डिस्क्लेमर: यहां सिर्फ शेयर के परफॉर्मेंस की जानकारी दी गई है, यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार में निवेश जोखिम के अधीन है और निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।)

RELATED ARTICLES

Most Popular