HomeShare Market78% टूटकर ₹900 के नीचे आया अडानी का यह शेयर, 21 दिन...

78% टूटकर ₹900 के नीचे आया अडानी का यह शेयर, 21 दिन में ही 1 लाख का निवेश घटकर ₹22,000 रह गया

ऐप पर पढ़ें

Adani Group Stock Crash: हिंडनबर्ग विवाद के बाद अडानी ग्रुप के लगभग सभी शेयरों में बड़ी गिरावट आई है। इस दौरान ग्रुप की सातों लिस्टेड कंपनी के शेयर की कीमत आधी हो गई है। इनमें अडानी टोटल गैस के शेयर (Adani total gas) सबसे अधिक टूटे हैं। अडानी टोटल गैस के शेयर पिछले 21 कारोबारी दिन में लगभग 78% लुढ़क गए हैं। इस दौरान यह शेयर 3900 रुपये से घटकर 876 रुपये तक आ गया है। यानी महीनेभर पहले अगर किसी निवेशक ने इस शेयर में 1 लाख रुपये लगाए होते तो उसकी रकम घटकर ₹22,000 हो गई होती।

52 वीक के नए लो पर हैं भाव
आपको बता दें कि हिंडनबर्ग रिपोर्ट का असर इस कदर पड़ा है कि अडानी टोटल गैस के शेयर हर दिन लोअर सर्किट में रह रहा है। कंपनी के शेयर आज मंगलवार को भी 5% के लोअर सर्किट में रहे और 876 रुपये पर बंद हुए। इसका ऑल टाइम हाई यानी 52 सप्ताह का उच्चत स्तर 3,998.35 रुपये है। बता दें कि हिंडनबर्ग रिपोर्ट के ठीक एक दिन पहले अडानी ग्रुप की इस कंपनी के शेयर ने 52 हफ्ते के उच्चतम स्तर को टच किया था। इसका मार्केट कैप इस वक्त आधी से कम हो गई है। यह 96,656 करोड़ रुपये रह गया है। 

इस कंपनी के दफ्तर पर IT रेड, निवेशकों में हड़कंप, शेयर में 52 हफ्ते की सबसे बड़ी गिरावट

घट गई गौतम अडानी की संपत्ति
आपको बता दें कि अडानी को लेकर अमेरिकी रिसर्च कंपनी हिंडनबर्ग ने 24 जनवरी को एक रिपोर्ट जारी की थी। इसमें अडानी ग्रुप पर शेयरों में हेरफेर और अकाउंट धोखधड़ी समेत कई गंभीर आरोप लगाए गए थे। हालांकि, अडानी ग्रुप ने इन सभी आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया। लेकिन इस विवाद ने गौतम अडानी को तगड़ा नुकसान कराया है। अडानी अरबपतियों की लिस्ट में 3 नंबर से लुढ़क कर 26 वें नंबर पर आ गए हैं। अडानी ग्रुप के सभी कंपनियों का मार्केट कैप 130 बिलियन डॉलर घट गया है। 


 

RELATED ARTICLES

Most Popular