ऐप पर पढ़ें
Tata group Stock: टाटा ग्रुप (Tata group) का एक शेयर लगातार अपने निवेशकों को नुकसान करा रहा है। यह शेयर टाटा टेलीसर्विसेज (महाराष्ट्र) लिमिटेड यानी (TTML) का है। टीटीएमएल का शेयर (ttml share price) पिछले कई सत्रों से लगातार गिर रहा है। कंपनी के शेयर आज शुक्रवार को 52 वीक के नए लो 64.70 रुपये पर पहुंच गए थे। इससे पहले बुधवार और गुरुवार को भी यह शेयर 52 के लो पर पहुंचा था। टीटीएमएल के शेयरों में आज लगभग 7 पर्सेंट तक की गिरावट आई है।
शेयर प्राइस हिस्ट्री
बीएसई पर मौजूद आंकड़ों के मुताबिक, टीटीएमएल के शेयर पिछले एक साल से लगातार नुकसान में हैं। छप्परफाड़ रिटर्न देने वाला यह शेयर इस समय अपने 52-वीक हाई से लगभग 78% तक टूट चुका है। टाटा ग्रुप का यह शेयर 11 जनवरी 2022 को अपने 52-वीक हाई 291.05 रुपये पर पहुंच गया था। वहीं, सालभर में यह शेयर 60% तक टूटा है। इस दौरान इसकी कीमत 163 रुपये से गिरकर वर्तमान शेयर प्राइस तक पहुंच गया है। यह इस साल YTD में अब तक लगभग 28.27% टूटा है। पिछले पांच साल में यह 968.99% का रिटर्न दिया है।
हिंडनबर्ग रिपोर्ट पर अडानी का पलटवार, कानूनी जंग के लिए हायर की अमेरिकी कंपनी
कंपनी का कारोबार क्या है?
टीटीएमएल, टाटा टेलीसर्विसेज की सब्सिडियरी कंपनी है। यह कंपनी अपने सेगमेंट में मार्केट लीडर है। कंपनी वॉइस, डेटा सर्विसेज देती है। कंपनी के ग्राहकों की लिस्ट में कई बड़े नाम है। बता दें कि यह एक लार्ज कैप कंपनी है और इसका मार्केट कैप 12,873.20 करोड़ रुपये है।