ऐप पर पढ़ें
TTML Share Price: टाटा ग्रुप (Tata group) की कंपनी टाटा टेलीसर्विसेज लिमिटेड यानी टीटीएमएल (TTML) के शेयरों में आज गुरुवार को जबरदस्त तेजी देखी गई। कंपनी के शेयरों में आज 10% की तेजी आई और यह 67.44 रुपये पर बंद हुए। टीटीएमएल के शेयरों में पिछले पांच दिन में 10.79% की तेजी आई है। बता दें कि कभी छप्परफाड़ रिटर्न देने वाला यह शेयर इस समय अपने 52-वीक हाई 149.95 रुपये से लगभग 55% टूट चुका है। इसका 52 वीक लो प्राइस 49.80 रुपये है। इसे कंपनी ने 29 मार्च 2023 को छुआ था।
शेयर प्राइस हिस्ट्री
बीएसई पर मौजूद आंकड़ों के मुताबिक, टीटीएमएल के शेयर पिछले एक साल से लगातार नुकसान में हैं। टाटा ग्रुप का यह शेयर 11 जनवरी 2022 को अपने लाइफ टाइम हाई 291.05 रुपये पर पहुंच गया था। वर्तमान में यह शेयर अपने लाइफ टाइम हाई से 77% नीचे हैं। कंपनी के शेयर पिछले एक महीने में यह शेयर 10.39% चढ़ा है। इस साल YTD में यह शेयर लगभग 26.53% टूटा है। बता दें कि यह एक लार्ज कैप कंपनी है और इसका मार्केट कैप 13,184.03 करोड़ रुपये है।
हिंडनबर्ग को जोरदार जवाब: जनवरी- मार्च में अडानी एंटरप्राइजेज को बंपर मुनाफा, 120% डिविडेंड देगी कंपनी
कंपनी का कारोबार क्या है?
टीटीएमएल, टाटा टेलीसर्विसेज की सब्सिडियरी कंपनी है। यह कंपनी अपने सेगमेंट में मार्केट लीडर है। कंपनी वॉइस, डेटा सर्विसेज देती है। कंपनी के ग्राहकों की लिस्ट में कई बड़े नाम है। BSE पर दी गई जानकारी के मुताबिक टीटीएमएल का रेवेन्यू मार्च तिमाही में 280 करोड़ रुपये रहा। वहीं, नेट लॉस 277 करोड़ रुपये का है। एक साल पहले की इसी अवधि के मुकाबले नेट लॉस में मामूली सुधार हुआ है। वित्त वर्ष 2022-23 में कंपनी का रेवेन्यू 1,106.17 करोड़ रुपये और नेट लॉस 1144 करोड़ रुपये रहा।