ऐप पर पढ़ें
इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन (IRCTC) के शेयरों में अच्छी तेजी देखने को मिल सकती है। ट्रेन टिकट बुकिंग बिजनेस से जुड़ी कंपनी IRCTC को चालू वित्त वर्ष की दिसंबर 2022 तिमाही में 256 करोड़ रुपये का तगड़ा मुनाफा हुआ है। मजबूत तिमाही नतीजों के बाद शेयर बाजार के एक्सपर्ट कंपनी के शेयरों पर बुलिश हैं। स्टॉक मार्केट एक्सपर्ट के मुताबिक, IRCTC के शेयर बेस बिल्डिंग मोड से बाहर आ सकते हैं और जल्द ही 750 रुपये के लेवल पर पहुंच सकते हैं।
गिरावट पर कंपनी के शेयर खरीदने की सलाह
ब्रोकरेज हाउस आनंद राठी में टेक्निकल रिसर्च के सीनियर मैनेजर गणेश डोंगरे का कहना है, ‘डेली चार्ट पैटर्न पर IRCTC के शेयरों ने डबल बॉटम फॉर्मेशन बनाया है, जो कि टू वे ट्रेड की तरफ संकेत करता है। इनवेस्टर्स को गिरावट में शेयर खरीदने की स्ट्रैटेजी बनाए रखनी चाहिए और 605 रुपये के लेवल पर स्टॉप लॉस मेंटेन रखना चाहिए। कंपनी के शेयर अगले एक से दो महीने में 690 रुपये के लेवल तक जा सकते हैं। वहीं, मीडियम से लॉन्ग टर्म में IRCTC के शेयर 720 से 750 रुपये के स्तर तक पहुंच सकते हैं।’
यह भी पढ़ें- अडानी ग्रुप की 4 कंपनियों पर आफत, MSCI ने लिया बड़ा फैसला
IRCTC शेयरहोल्डर को स्टॉक होल्ड करने की सलाह
च्वॉइस ब्रोकिंग के एग्जिक्यूटिव डायरेक्टर सुमित बागड़िया का कहना है कि आईआरसीटीसी शेयरों को 630-635 रुपये के लेवल पर इमीडिएट सपोर्ट है। शेयरों के बाउंस बैक करने पर यह 680 रुपये के लेवल पर पहुंच सकते हैं। वहीं, 680 रुपये का लेवल पार करने पर कंपनी के शेयर 710 रुपये तक जा सकते हैं। घरेलू ब्रोकरेज हाउस प्रभुदास लीलाधर के सीनियर एनालिस्ट जिनेश जोशी ने IRCTC शेयरहोल्डर को स्टॉक होल्ड करने की सलाह दी है। इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन (IRCTC) ने फाइनेंशियल ईयर 2022-23 के लिए हर शेयर पर 3.50 रुपये का अंतरिम डिविडेंड डिक्लेयर किया है।
यह भी पढ़ें- भारत की इकनॉमी का 1% अडानी ग्रुप पर है कर्ज, रिपोर्ट में दावा
डिस्क्लेमर: यहां सिर्फ शेयर के परफॉर्मेंस की जानकारी दी गई है, यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार में निवेश जोखिम के अधीन है और निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।