HomeShare Market750 रुपये के पार जाएगा इस स्टॉक का भाव, तगड़ा मुनाफा के...

750 रुपये के पार जाएगा इस स्टॉक का भाव, तगड़ा मुनाफा के लिए अभी मौका!

बीमा सेक्टर की कंपनी HDFC लाइफ इंश्योरेंस के स्टॉक रॉकेट की तरह बढ़ने वाले हैं। ये अनुमान ब्रोकरेज हाउस ICICI सिक्योरिटीज ने लगाया है। ब्रोकरेज स्टॉक को लेकर आशावादी है और 756 रुपये के टारगेट प्राइस पर ‘बाय’ की रेटिंग दी है। यहां बता दें कि HDFC लाइफ इंश्योरेंस का 52 वीक का हाई 775.65 रुपया है, जो 2 सितंबर 2021 को था। यह एक लार्ज कैप बीमा क्षेत्र की कंपनी है, जो HDFC समूह का एक हिस्सा है। इसका बाजार पूंजीकरण 1,13,033 करोड़ रुपये है। 

मौजूदा प्राइस क्या है: HDFC लाइफ इंश्योरेंस का मौजूदा प्राइस 534.90 रुपये है, जो एक दिन पहले के मुकाबले 1.09% की बढ़त के साथ बंद हुआ। ब्रोकरेज के अनुमानित टारगेट प्राइस को ध्यान में रखते हुए, यदि निवेशक कंपनी के शेयरों को मौजूदा बाजार मूल्य पर खरीदते हैं, तो वे 42% के संभावित लाभ की उम्मीद कर सकते हैं। स्टॉक का 52 वीक का लो लेवल 497.05 रुपये है। 

कैसी रही जून तिमाही: HDFC लाइफ का चालू वित्त वर्ष की जून में समाप्त पहली तिमाही का शुद्ध लाभ 21 प्रतिशत बढ़कर 365 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में कंपनी ने 302 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया था। तिमाही के दौरान HDFC लाइफ का कुल प्रीमियम 21 प्रतिशत बढ़कर 9,396 करोड़ रुपये पर पहुंच गया, जो एक साल पहले समान तिमाही में 7,656 करोड़ रुपये था।

आपको बता दें कि एक जनवरी, 2022 को HDFC लाइफ ने एक्साइड लाइफ इंश्योरेंस का अधिग्रहण किया था। इसके बाद एक्साइड लाइफ उसकी पूर्ण स्वामित्व वाली कंपनी बन गई है।

RELATED ARTICLES

Most Popular