ऐप पर पढ़ें
शेयर बाजार में पिछले कुछ महीने के दौरान शानदार रिटर्न देने वाली कंपनी Rhetan TMT अब निवेशकों को बोनस शेयर का तोहफा देने जा रही है। कंपनी ने शेयर बाजार को दी जानकारी में बताया है कि योग्य निवेशकों को 11 बोनस शेयर दिया जाएगा। इसके अलावा Rhetan TMT के शेयरों का बंटवारा भी होगा। कंपनी ने इस बोनस इश्यू और स्टॉक स्प्लिट के लिए रिकॉर्ड डेट का भी ऐलान कर दिया है। बता दें, 6 महीने में Rhetan TMT ने अपने पोजीशनल होल्डर्स को 750 प्रतिशत का रिटर्न दिया है।
यह भी पढ़ेंः खुलते ही इस आईपीओ पर टूट पड़े निवेशक, कुछ ही घंटे में फुल सब्सक्राइब
होली के बाद रिकॉर्ड डेट
कंपनी ने स्टॉक एक्सचेंज को दी जानकारी में कहा है, “बोर्ड की मीटिंग में बोनस इश्यू और स्टॉक स्प्लिट पर मंजूरी दी गई है। योग्य निवेशकों को 4 शेयर 11 बोनस शेयर जारी किए जाएंगे। इसके अलावा 10 रुपये के फेस वैल्यू एक शेयर का बंटवारा 10 हिस्सों में किया जाएगा। इस बोनस इश्यू और स्टॉक स्प्लिट के लिए कंपनी ने 10 मार्च 2023 की तारीख को रिकॉर्ड डेट तय किया है।”
झुनझुनवाला ने इस 2 स्टॉक से कमाए 650 करोड़ रुपये, 30 दिन में हुआ तगड़ा फायदा
सोमवार कंपनी Rhetan TMT के शेयर 0.38 प्रतिशत की तेजी के साथ 511.05 रुपये के लेवल पर बंद हुए थे। कंपनी ने सितंबर 2022 से अबतक निवेशकों को शानदार दिया है। यह टॉप परफॉर्मेंस करने वाले आईपीओ की लिस्ट में शामिल है। कंपनी के शेयर का भाव बीते 6 महीने के दौरान 751.04 प्रतिशत बढ़ा है