HomeShare Market750% का मल्टीबैगर रिटर्न दे चुकी ये कंपनी, अब बांटेगी डिविडेंड, ये...

750% का मल्टीबैगर रिटर्न दे चुकी ये कंपनी, अब बांटेगी डिविडेंड, ये है रिकॉर्ड डेट

ऐप पर पढ़ें

रियल एस्टेट के कारोबार से जुड़ी एक कंपनी अपने निवेशकों को अंतरिम डिविडेंड का तोहफा देने जा रही है। यह स्मॉल कैप कंपनी एजीआई इंफ्रा लिमिटेड (AGI Infra Ltd) है। कंपनी अपने योग्य शेयरधारकों के बीच फाइनेंशियल ईयर 2022-23 के लिए अंतरिम डिविडेंड बांटेगी। अंतरिम डिविडेंड के लिए कंपनी ने 22 मार्च 2023 को रिकॉर्ड तारीख तय की है। इस बीच, सोमवार को बीएसई इंडेक्स पर कंपनी के शेयर मामूली गिरावट के साथ ₹470.20 पर बंद हुए।

यह भी पढ़ें- पहले 693% के रिटर्न ने चौंकाया, अब 1 शेयर को 10 टुकड़ों में बांटेगी ये कंपनी

कुल मार्केट कैप ₹575.41 करोड़: आपको बता दें कि एजीआई इंफ्रा के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने सोमवार, 13 मार्च 2023 को डिविडेंड के प्रस्ताव को मंजूरी दी थी। निवेशकों को ₹10 रुपये फेस वैल्यू वाले हर शेयर पर ₹1 का अंतरिम डिविडेंड दिया जाएगा। अंतरिम डिविडेंड का भुगतान उन शेयरधारकों को किया जाएगा जो 22 मार्च, 2023 की तय रिकॉर्ड तिथि को रजिस्टर्ड होंगे। इस डिविडेंड का भुगतान 30 दिनों के भीतर किया जाएगा। बता दें कि कंपनी का कुल मार्केट कैप ₹575.41 करोड़ है।

दिसंबर तिमाही के नतीजे: एजीआई इंफ्रा लिमिटेड को दिसंबर तिमाही में तगड़ा मुनाफा हुआ है। इस तिमाही के दौरान कंपनी को ₹62.57 करोड़ की नेट इनकम हुई है। एक साल पहले ₹51.33 करोड़ की नेट इनकम हुई थी। वहीं, कंपनी का खर्च दिसंबर 2022 को समाप्त तिमाही के दौरान ₹46.70 करोड़ रहा, जबकि दिसंबर 2021 को समाप्त तिमाही के दौरान ₹38.68 करोड़ खर्च हुए थे। कंपनी का नेट प्रॉफिट एक साल पहले की तिमाही के दौरान दर्ज किए गए ₹9.74 करोड़ के मुकाबले ₹12.22 करोड़ तक पहुंच गया।

यह भी पढ़ें- 23% उछल सकते हैं HDFC Bank के शेयर, 1900 रुपये के पार का मिला टारगेट 

शेयर का परफॉर्मेंस: एजीआई इंफ्रा लिमिटेड के शेयर सोमवार को बीएसई पर ₹471 के स्तर पर बंद हुए, जो पिछले बंद ₹474.15 से 0.66% कम है। स्टॉक ने पिछले पांच वर्षों में 184.94% का मल्टीबैगर रिटर्न, पिछले तीन वर्षों के दौरान 750% का मल्टीबैगर रिटर्न दिया है। एक साल की अवधि में स्टॉक ने 96.87% का रिटर्न दिया है। 1 अगस्त 2022 को स्टॉक ने ₹601 के 52 सप्ताह के उच्च स्तर को टच किया। वहीं, 12 अप्रैल 2022 को शेयर ने 222.20 रुपये के स्तर को टच किया।

RELATED ARTICLES

Most Popular