ऐप पर पढ़ें
हिंडनबर्ग रिसर्च की रिपोर्ट आने के बाद से अडानी ग्रुप के शेयरों को तगड़ा झटका लगा है। अडानी ग्रुप के स्टॉक्स की मार्केट वैल्यू 132 बिलियन डॉलर से ज्यादा घट गई है। सबसे ज्यादा नुकसान अडानी टोटल गैस (Adani Total Gas) के शेयरों को हुआ है। 24 जनवरी को हिंडनबर्ग रिपोर्ट (Hindenburg Report) आने के बाद से अडानी टोटल गैस के शेयर 75 पर्सेंट से अधिक गिर गए हैं। अडानी ग्रुप के शेयरों में सबसे ज्यादा नुकसान अडानी टोटल गैस को ही हुआ है।
3885 रुपये से 925 रुपये पर आए अडानी टोटल गैस के शेयर
अडानी टोटल गैस (Adani Total Gas) के शेयर हिंडनबर्ग की रिपोर्ट आने के बाद से करीब 76 पर्सेंट लुढ़क गए हैं। अडानी टोटल गैस के शेयर 24 जनवरी 2023 को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) में 3885.45 रुपये के स्तर पर थे। कंपनी के शेयर सोमवार को बीएसई में 5 पर्सेंट की गिरावट के साथ 925.10 रुपये पर ट्रेड कर रहे हैं। यह कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का लो लेवल भी है। अडानी टोटल गैस के शेयरों का 52 हफ्ते का हाई लेवल 3998.35 रुपये है। अडानी टोटल गैस का मार्केट कैप घटकर 1,01,743 करोड़ रुपये पहुंच गया है।
यह भी पढ़ें- अडानी ग्रुप को बड़ी राहत, सरकारी बैंक और लोन देने के लिए तैयार
अडानी ग्रीन और अडानी ट्रांसमिशन में 68% से ज्यादा की गिरावट
हिंडनबर्ग की रिपोर्ट आने के बाद से अडानी ग्रीन एनर्जी (Adani Green Energy) और अडानी ट्रांसमिशन के शेयरों में भी तेज गिरावट आई है। अडानी ग्रीन एनर्जी के शेयर 24 जनवरी 2023 को बीएसई में 1916.80 रुपये के स्तर पर थे, जो कि 20 फरवरी 2023 को बीएसई में 597.25 रुपये के स्तर पर आ गए हैं। अडानी ग्रीन एनर्जी के शेयरों का 52 हफ्ते का हाई लेवल 3050 रुपये है। वहीं, कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का लो लेवल 591.10 रुपये है।
अडानी ट्रांसमिशन के शेयर भी हिंडनबर्ग की रिपोर्ट आने के बाद से 68.2 पर्सेंट गिर गए हैं। कंपनी के शेयर 24 जनवरी 2023 को बीएसई में 2756.15 रुपये के स्तर पर थे। अडानी ट्रांसमिशन के शेयर 20 फरवरी 2023 को बीएसई में 5 पर्सेंट की गिरावट के साथ 873.90 रुपये पर हैं। यह कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का लो-लेवल है। अडानी ट्रांसमिशन का 52 हफ्ते का हाई लेवल 4,238.55 है।
यह भी पढ़ें- 21 महीने बाद टाटा ग्रुप की इस कंपनी की किस्मत चमकी, ₹540 तक जाएगा भाव!
डिस्क्लेमर: यहां सिर्फ शेयर के परफॉर्मेंस की जानकारी दी गई है, यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार में निवेश जोखिम के अधीन है और निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।