HomeShare Market740% का रिटर्न, 3 साल में 1 लाख का बना दिया 8.42...

740% का रिटर्न, 3 साल में 1 लाख का बना दिया 8.42 लाख रुपये, छप्परफाड़ फायदा

ऐप पर पढ़ें

Kilburn Engineering Ltd के शेयरों की कीमतों में पिछले 3 साल के दौरान 740 प्रतिशत की तेजी देखने को मिली है। इस मल्टीबैगर स्टॉक के एक शेयर की कीमत 4 मई 2020 को 13.12 रुपये थी। जोकि शुक्रवार को 110.50 रुपये के लेवल पर पहुंच गया। Kilburn Engineering Ltd का यह 52 वीक हाई था। इस दौरान सेंसेक्स में 95.04 प्रतिशत की तेजी देखने को मिली है। 

टाटा ग्रुप की कंपनी का 18 साल बाद आ रहा है आईपीओ, 200 प्रतिशत फायदे की उम्मीद

शुक्रवार को Kilburn Engineering Ltd के गुरुवार की क्लोजिंग प्राइस 105.65 रुपये से बढ़कर 110.50 रुपये के लेवल पर पहुंच गए थे। Kilburn Engineering Ltd के पोजीशनल निवेशकों का 1 लाख रुपये 3 साल में ही बढ़कर 8.42 लाख रुपये हो गया है। बता दें, कंपनी ने पोजीशनल इनवेस्टर्स को 742 प्रतिशत तक का रिटर्न दिया है। 

Kilburn Engineering Ltd के शेयरों की कीमतों में पिछले एक साल के दौरान 147 प्रतिशत की तेजी देखने को मिली है। वहीं, निवेशकों के लिए 2023 भी अबतक शानदार रहा है। इस दौरान कंपनी के शेयरों की कीमतों में 32.7 प्रतिशत की उछाल देखने को मिली है। बता दें, Kilburn Engineering Ltd का मार्केट कैप 381.36 करोड़ रुपये है। 

RELATED ARTICLES

Most Popular