ऐप पर पढ़ें
ब्राइटकॉम ग्रुप लिमिटेड के शेयरों (Brightcom Group Ltd) में आज 11% से अधिक की तेजी है। कंपनी के शेयर 26.50 रुपये पर हैं। बता दें कि पिछले एक साल से यह शेयर लगातार अपने निवेशकों को कंगाल कर रहा था, इस दौरान यह शेयर लगभग 74% तक गिर गया। पिछले छह महीने में यह शेयर 30% तक गिरा है। हालांकि, अब शेयरों में खरीदारी हो रही है और पिछले पांच कारोबारी दिन में यह शेयर करीबन 3% तक चढ़ गया है। बता दें कि इस शेयर ने साल 2021 में 2,500% का भारी भरकम रिटर्न दिया था।
सालभर में 74% गिरा शेयर
ब्लूमबर्ग डेटा के मुताबिक, पिछले एक साल में यह शेयर 102.75 रुपये से गिरकर 26 रुपये पर पहुंच गया। इस दौरान इसमें करीबन 74% की गिरावट आई है। ब्राइटकॉम ग्रुप लिमिटेड के शेयरों में यह मंदी तब शुरू हुई जब बाजार रेगुलेटरी ने चिंता जताई कि कंपनी के कुछ खुलासे और वित्तीय लेनदेन निवेशकों के लिए “नुकसानदायक” रहे हैं। बता दें कि कंपनी के शेयरों की पिटाई ने रिटेल निवेशकों को बड़ा नुकसान कराया है, जिसके पास कंपनी के बहुत सारे शेयर हैं। भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड ने पिछले साल ब्राइटकॉम के वित्तीयों का फोरेंसिक ऑडिट करने के लिए डेलॉयट टच तोहमात्सु इंडिया एलएलपी को नियुक्त किया था। लूथरा एंड लूथरा लॉ ऑफिस इंडिया के पार्टनर हरीश कुमार ने कहा, “सेबी को तेजी से आगे बढ़ने और अपने जांच सिस्टम को मजबूत करने की जरूरत है।”
₹4 से बढ़कर ₹73 पर आ गया यह शेयर, 1 लाख का बना ₹18.42 लाख, आज 20% चढ़ा भाव
ब्राइटकॉम ग्रुप में इन निवेशकों की हिस्सेदारी
दिसंबर 2022 के लिए ब्राइटकॉम ग्रुप के शेयरहोल्डिंग पैटर्न के अनुसार, दिग्गज निवेशक vijay kumar kancharla huf’ के पास ब्राइटकॉम ग्रुप के 4.36 करोड़ शेयर हैं, जो कंपनी की कुल चुकता पूंजी का 2.16 प्रतिशत है। M. GANGI REDDY के पास कंपनी के 3.22 करोड़ शेयर हैं। वहीं, इस लिस्ट से शंकर शर्मा का नाम गायब है यानी उन्होंने अपनी हिस्सेदारी बेच दी है। बता दें कि सितंबर तिमाही तक शंकर शर्मा के पास दो करोड़ से अधिक के शेयर थे।