ऐप पर पढ़ें
Stock Return: शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव के बीच पेनी स्टॉक MSR इंडिया लिमिटेड (MSR India Limited) के स्टॉक में जबरदस्त तेजी आई है। MSR इंडिया लिमिटेड का शेयर आज गुरुवार को 20% तक चढ़ गया। इससे पहले बुधवार को यह स्टॉक 20% तक चढ़ गया था। कंपनी का शेयर प्राइस 11.92 रुपये पर है। आपको बता दें कि आगामी 14 फरवरी को कंपनी के बोर्ड की मीटिंग होने वाली है। इस ऐलान के बाद स्टॉक में बंपर तेजी आई है।
11.92 रुपये पर प्राइस
बीएसई इंडेक्स पर MSR इंडिया के स्टॉक का प्राइस 11.92 रुपये है। यह एक दिन पहले के मुकाबले 20% की तेजी को दिखाता है। बीते साल 16 मई को स्टॉक का भाव 21.15 रुपये तक गया था, जो 52 वीक का हाई है। वहीं, 18 अक्टूबर 2022 को स्टॉक ने 6.65 रुपये के स्तर को टच किया था। यह MSR इंडिया के स्टॉक का 52 वीक लो प्राइस है।
हिंडनबर्ग विवाद के बीच अडानी की 6 कंपनियों का होगा मर्जर, NCLT की हरी झंडी
14 फरवरी को मीटिंग
बीएसई को MSR इंडिया लिमिटेड ने सूचित किया है कि कंपनी के निदेशक मंडल की बैठक 14 फरवरी 2023 को निर्धारित है। इस बैठक में अन्य बातों के साथ ही दिसंबर तिमाही के नतीजे घोषित किए जाएंगे। इसके अलावा चेयरमैन की अनुमति से कोई अन्य व्यवसाय पर मंथन भी संभव है। MSR इंडिया लिमिटेड के स्टॉक ने तीन महीने में लगभग 45% का रिटर्न दिया है। एक साल में MSR इंडिया का यह स्टॉक 10 पर्सेंट गिर चुका है। इस साल YTD में यह शेयर 62% चढ़ गया।