HomeShare Market74% टूटने के बाद अब कंपनी खरीदने जा रही अपने ही शेयर,...

74% टूटने के बाद अब कंपनी खरीदने जा रही अपने ही शेयर, खबर सुन रॉकेट बना स्टॉक

ऐप पर पढ़ें

Paytm Share Price: पेटीएम के शेयर बीएसई पर शुक्रवार के शुरुआती कारोबार में 5% से अधिक बढ़कर ₹542 प्रति शेयर पर पहुंच गए। शेयरों में यह तेजी कंपनी के एक ऐलान के बाद है। दरअसल, गुरुवार को पेटीएम की पैरेंट कंपनी वन 97 कम्युनिकेशंस लिमिटेड ने कहा कि वह अगले सप्ताह 13 दिसंबर 2022  अपनी बोर्ड बैठक में शेयर बायबैक पर विचार करेगा। 

कंपनी ने क्या कहा?
पेटीएम ने एक एक्सचेंज फाइलिंग में कहा, “कंपनी के निदेशक मंडल की बैठक मंगलवार 13 दिसंबर, 2022 को होनी है। इसमें कंपनी के फुली पेड-अप इक्विटी शेयरों के बायबैक के प्रस्ताव पर विचार किया जाएगा।” बता दें कि एक शेयर बायबैक जिसे शेयर पुनर्खरीद के रूप में भी जाना जाता है। आमतौर पर यह खरीदारी प्रीमियम प्राइस पर की जाती है। यह बायबैक लिक्विडिटी के संतुलन के लिए की गई कॉर्पोरेट कार्रवाई का हिस्सा होता है। इसका फायदा पेटीएम के निवेशकों को मिलने की उम्मीद की जा सकती है।

 पहले ही दिन 112% का तगड़ा होगा मुनाफा! 13 दिसंबर से खुल रहा यह IPO, प्राइस बैंड 52 से 54 रुपये

पिछले साल आया था IPO
बता दें कि नवंबर  2021 में पेटीएम का आईपीओ लॉन्च हुआ था। कंपनी की लिस्टिंग डिस्काउंट पर हुई थी। अब तक यह शेयर इश्यू प्राइस 2150 रुपये के स्तर तक नहीं जा सका है। एक साल में यह अपने इश्यू प्राइस से 74% तक लुढ़क चुका है। हाल ही में एक रिपोर्ट में बताया गया था कि पेटीएम का आईपीओ पिछले एक दशक का सबसे खराब आईपीओ साबित हुआ है। 

RELATED ARTICLES

Most Popular