HomeShare Market74 गुना सब्सक्राइब किया गया यह IPO, पहले ही दिन निवेशकों को...

74 गुना सब्सक्राइब किया गया यह IPO, पहले ही दिन निवेशकों को होगा तगड़ा मुनाफा, प्राइस बैंड ₹57

ऐप पर पढ़ें

SBFC Finance IPO: एसबीएफसी फाइनेंस आईपीओ का अलॉटमेंट आज गुरुवार को होने वाला है। 1,025 करोड़ रुपये के आईपीओ को निवेशकों द्वारा शानदार रिस्पॉन्स मिला है। तीन दिनों में इसे कुल मिलाकर 74 गुना से अधिक सब्सक्राइब किया गया था। एसबीएफसी फाइनेंस का आईपीओ 3-7 अगस्त के बीच 260 शेयरों के लॉट साइज के साथ 54-57 रुपये की रेंज में बेचा गया था। 

किस सेगमेंट में कितना हिस्सा बुक
योग्य संस्थागत बोलीदाताओं के हिस्से को 203.61 गुना बुक किया गया था, जबकि गैर-संस्थागत निवेशकों की श्रेणी को 51.82 गुना सब्सक्राइब किया गया था। खुदरा निवेशकों के लिए आरक्षित कोटा 11.60 गुना सब्सक्राइब हुआ, जबकि कर्मचारी हिस्से के लिए 6.21 गुना बोलियां आईं।

खराब Q1 नतीजों के बाद शेयर बेचने की मची होड़, 28% टूट गया शेयर, पिछले साल आया था IPO

क्या चल रहा GMP
एसबीएफसी फाइनेंस का ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP) काफी हद तक स्थिर बना हुआ है। एसबीएफसी फाइनेंस ग्रे मार्केट में 38-40 रुपये का प्रीमियम कमा रहा था, जो बुधवार को भी इसी स्तर के आसपास था। मौजूदा ग्रे मार्केट सिग्नल आवंटन प्राप्त करने वाले निवेशकों के लिए 70 प्रतिशत की लिस्टिंग का सुझाव देता है।


 

RELATED ARTICLES

Most Popular