ऐप पर पढ़ें
अडानी समूह की कंपनी अडानी ट्रांसमिशन के शेयरों में सप्ताह के पहले कारोबारी दिन सोमवार को तूफानी तेजी रही। अडानी ट्रांसमिशन के शेयर बीएसई पर 4.35 प्रतिशत बढ़कर 828.95 रुपये पर बंद हुए। ट्रेडिंग के दौरान शेयर ने ₹834.10 के इंट्राडे हाई और ₹796.50 के निचले स्तर को टच किया। पिछले छह महीने में अडानी का यह शेयर 70% टूट चुका है। जनवरी 2023 में यह शेयर 2800 रुपये के स्तर पर था।
तेजी की वजह
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक अडानी ट्रांसमिशन के ब्लॉक डील की चर्चा की वजह से शेयरों में तेजी आई। रिपोर्ट के मुताबिक कंपनी के 15.34 लाख शेयरों का सौदा हुआ है। ये सौदा 128.3 करोड़ रुपये का है, जो अडानी ट्रांसमिशन की कुल हिस्सेदारी का 0.16 फीसदी है। बता दें कि हाल ही में अडानी ट्रांसमिशन लिमिटेड और अडानी टोटल गैस को MSCI ग्लोबल स्टैंडर्ड इंडेक्स से बाहर किया गया था।
कैसे थे तिमाही नतीजे
अडानी ट्रांसमिशन ने वित्त वर्ष 2023 की चौथी तिमाही में ₹389.45 करोड़ का प्रॉफिट दर्ज किया। यह एक साल पहले इसी तिमाही में ₹229.59 करोड़ से 69.62% ज्यादा है। अडानी समूह समर्थित इस कंपनी का कैश प्रॉफिट 28% YoY बढ़कर ₹977 करोड़ हो गया।
ये पढ़ें-Aakash एजुकेशन के IPO को मिली मंजूरी, कब होगा लॉन्च, जानिए डिटेल
EBITDA चौथी तिमाही में बढ़कर ₹1,706 करोड़ हो गया, जो कि 23% की वार्षिक वृद्धि है। हालांकि, अडानी ट्रांसमिशन ने वित्त वर्ष 2023 की चौथी तिमाही में 3,200.50 करोड़ रुपये की कुल आय दर्ज की, जो वित्त वर्ष 2022 की चौथी तिमाही में 3,048.96 करोड़ रुपये से 4.97% अधिक है।
डिस्क्लेमर: यहां सिर्फ शेयर के परफॉर्मेंस की जानकारी दी गई है, यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार में निवेश जोखिम के अधीन है और निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।