अरविंद फैशंस (Arvind Fashions) के शेयर करीब 6 महीने से निगेटिव रुझान के साथ रेंज-बाउंड ट्रेड कर रहे हैं। हालांकि, पिछले एक हफ्ते में कंपनी के शेयरों में तेज उछाल आया है, जिसने कई स्टॉक मार्केट एक्सपर्ट्स का ध्यान खींचा है। आनंद राठी समेत कई ब्रोकरेज हाउस अरविंद फैशंस के शेयरों पर बुलिश हो गए हैं। ब्रोकरेज हाउस का मानना है कि कंपनी के शेयरों में 70 फीसदी तक का उछाल आ सकता है।
453 रुपये तक जा सकते हैं कंपनी के शेयर
ब्रोकरेज हाउस का मानना है कि अरविंद फैशंस के शेयर कंसॉलिडेशन फेज से बाहर आ गए हैं और 265 रुपये के करीब मौजूदा लेवल से कंपनी के शेयरों में उछाल आ सकता है। कंपनी के शेयर 453 रुपये तक जा सकते हैं। घरेलू ब्रोकरेज हाउस आनंद राठी का मानना है कि कंपनी के शेयरों में करीब 70 फीसदी का उछाल आ सकता है। कंपनी के शेयरों ने पिछले एक साल में 77 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न दिया है।
यह भी पढ़ें- खिलौना कारोबार के लिए मुकेश अंबानी की नई डील, इस कंपनी में खरीदी बड़ी हिस्सेदारी
अरविंद फैशंस के शेयरों को दी बाय रेटिंग
ब्रोकरेज हाउस आनंद राठी ने अरविंद फैशंस के शेयरों को बाय रेटिंग दी है। आनंद राठी ने अपनी रिपोर्ट में कहा है, ‘अरविंद फैशंस ने हमारे एस्टिमेट्स से कहीं आगे FY22 खत्म किया है और कंपनी प्रॉफिटैबल ग्रोथ, वर्किंग कैपिटल ऑप्टिमाइजेशन और बढ़ते कैश फ्लो के ट्रैक पर है। कंपनी मैनेजमेंट का मानना है कि रेवेन्यू ग्रोथ 12-15 फीसदी रहेगी।’ अरविंद फैशंस के शेयरों ने पिछले 6 महीने में निवेशकों को 6.8 फीसदी का निगेटिव रिटर्न दिया है। वहीं, पिछले एक महीने में अरविंद फैशंस के शेयरों ने 6.2 फीसदी का निगेटिव रिटर्न दिया है।
संबंधित खबरें
यह भी पढ़ें- 20 दिन में 60% चढ़ गए जोमैटो के शेयर, अब 115 रुपये तक जा सकते हैं शेयर