HomeShare Market7.50% का दमदार रिटर्न, इस Mother's Day अपनी मां को दें इस...

7.50% का दमदार रिटर्न, इस Mother’s Day अपनी मां को दें इस सरकारी स्कीम का तोहफा

ऐप पर पढ़ें

आज Mother’s Day है। अगर आप भी अपनी मां को कोई खासा तोहफा देने का प्लान बना रहे हैं। तो हम आपकी मदद कर देते हैं। इस साल बजट में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने महिलाओं को ध्यान में रखकर तैयार की गई “महिला सम्मान सेविंग सर्टिफिकेट” (Mahila Samman Savings Certificate) का ऐलान किया था। इस स्कीम पर 2 साल के इनवेस्टमेंट पर 7.50 प्रतिशत का एनुअल रिटर्न मिलेगा। 

कितने रुपये तक कर सकते हैं जमा? (Mahila Samman Savings Certificate Details)

कोई भी महिला इस स्कीम में कम से कम 1000 रुपये का निवेश कर सकती है। वहीं, अधिक से अधिक 2 लाख रुपये का निवेश इस स्कीम के जरिए किया जा सकता है। एक से अधिक बार इस स्कीम में पैसा लगाने के लिए कम से कम 3 महीने का गैप निवेशकों को रखना ही होगा। बता दें, महिला सम्मान सेविंग सर्टिफिकेट स्कीम 2 साल के लिए है।

1 शेयर पर 1 शेयर बोनस के तौर पर देगी कंपनी, रिकॉर्ड डेट में बदलाव

कब तक है निवेश का मौका

सरकार ने महिला सम्मान सेविंग सर्टिफिकेट का नोटिफिकेश 31 मार्च 2023 को जारी किया था। फिलहाल सरकार इस स्कीम में इनवेस्टमेंट की डेडलाइन मार्च 2025 तक किया है। जिस किसी को इस स्कीम का फायदा लेना है उसे 31 मार्च 2025 नजदीकी पोस्ट ऑफिस से फॉर्म एक लेना होगा। और उसमें मांगी गई सभी जानकारी उपलब्ध करवाना होगा।

RELATED ARTICLES

Most Popular