Multibagger Penny Stock: जहां एक तरफ पिछले कुछ महीनों से शेयर बाजार बिकवाली के दौर से गुजर रहा है। वहीं, दूसरी तरफ कुछ ऐसे स्टॉक्स भी हैं जो कि शानदार रिटर्न दे रहे हैं। पिछले एक माह में इन पेनी शेयरों ने कमाल का रिटर्न दिया है। आज हम आपको ऐसे ही 5 पेनी स्टॉक के बारे में बताएंगे जो कि महीने भर में 100% से ज्यादा का रिटर्न (Stock Return) दिया है।
1. Haria Apparels Ord Shs: इस शेयर ने महीने भर में 144.65% का रिटर्न दिया है। एक महीने पहले 27 जून 2022 को बीएसई पर इस शेयर की कीमत 2.15 रुपये थी। 22 जुलाई को यह शेयर 5.26 रुपये पर पहुंच गया।
यह भी पढ़ें- बैंकिंग शेयरों से होगा मुनाफा, तेजी आने की संभावना, जानिए क्या है वजह?
2. Kore Foods Ltd: एक महीने पहले 27 जून 2022 को बीएसई पर इस शेयर की कीमत 2.64 रुपये थी। 22 जुलाई को यह शेयर 6.42 रुपये पर पहुंच गया। यानी इस दौरान इसने अपने निवेशकों को 143.18%का रिटर्न दिया है।
3. Dsj Keep Learning Ord: 27 जून 2022 को बीएसई पर इस शेयर की कीमत 1.73 रुपये थी। अब यह शेयर महीनेभर में 143.93% चढ़कर 4.22 रुपये पर पहुंच गया है।
4. Sturdy Industries Ltd: एक महीने पहले 27 जून 2022 को बीएसई पर इस शेयर की कीमत 48 पैसे पर थी। 22 जुलाई को यह शेयर 0.97 रुपये पर पहुंच गया। यानी इस दौरान इसने अपने निवेशकों को 102.08% का रिटर्न दिया है।
यह भी पढ़ें- 631% चढ़ गया 119 रुपये का यह शेयर, पैसे लगाने वालों को 7 महीने में ही ₹7.31 का मुनाफा
5. Regency Ceramics Ltd: 27 जून 2022 को बीएसई पर इस शेयर की कीमत 2.40 रुपये थी। अब यह शेयर महीनेभर में 102.08% चढ़कर 4.85 रुपये पर पहुंच गया है।
(डिस्क्लेमर: यहां सिर्फ शेयर के परफॉर्मेंस की जानकारी दी गई है, यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है और निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।)