HomeShare Market7 रुपये के शेयर ने दिया 5500% का रिटर्न, 1 लाख का...

7 रुपये के शेयर ने दिया 5500% का रिटर्न, 1 लाख का हुआ ₹56 लाख

ऐप पर पढ़ें

शेयर बाजार में अगर किसी कंपनी के फंडामेंटल देखकर आपने दांव लगाया है समय के साथ हाई रिटर्न मिलने की संभावना बढ़ जाती है। निबे (Nibe Share) उन्हीं कंपनियों में से एक है। डिफेंस सेक्टर की इस कंपनी पिछले कुछ सालों के दौरान ताबड़तोड़ रिटर्न के जरिए निवेशकों की किस्मत को बदल कर रख दिया है। बीते 3 साल की अगर बात करें तो कंपनी के शेयरों में 3159 प्रतिशत की तेजी देखने को मिली है। इस दौरान कंपनी के एक शेयर का भाव 12 रुपये से 391 रुपये के लेवल पर पहुंच गया है। 

सरकारी कंपनी ने किया डिविडेंड का ऐलान, रिकॉर्ड डेट घोषित 

जनवरी 2023 में कंपनी के शेयर अपने लाइफ टाइम हाई के लेवल पर पहुंच गए थे। लेकिन उसके बाद ये मुनाफा वसूली के शिकार हो गए। बीते एक महीने में इस मल्टीबैगर स्टॉक की कीमतों में 10 प्रतिशत तक की गिरावट देखने को मिली है। बीते 6 महीने की बात करें तो कंपनी के शेयरों का भाव 175 रुपये से 391 रुपये हो गया है। यानी 6 महीने में ही पोजीशनल निवेशकों को 125 प्रतिशत का रिटर्न मिला है। बता दें, बीते एक साल इस डीफेंस स्टॉक का भाव 50 रुपये ही था। आज के हिसाब से देखें तो इसमें 675 प्रतिशत की उछाल देखने को मिली है। 

आईटीसी सहित ये 3 कंपनियां बांटने जा रही हैं मुनाफा, एक्स-डिविडेंड डेट आज 

निवेशकों की हुई चांदी 

ऐसे निवेशक जिन्होंने 3 साल पहले कंपनी की क्षमताओं को पहचान करके दांव लगाया होगा उनकी किस्मत ने आज करवट ले लिया है। तब निबे के एक शेयर का भाव 12 रुपये ही था। ऐसे निवेशक ने जिन्होंने तब इस पेनी स्टॉक में इंवेस्ट किया होगा और अबतक होल्ड रखा होगा उन्हें 32.50 गुना का रिटर्न मिला होगा। ठीक इसी तरह 5 के दौरान इस कंपनी के शेयरों के दाम में 5500 प्रतिशत की उछाल देखने को मिली है। कंपनी के शेयर 7.10 रुपये से बढ़कर 391 रुपये के लेवल पर पहुंच गया है। बता दें, 5 साल पहले जिस किसी ने निवेशक ने 1 लाख रुपये का निवेश इस कंपनी में करके अबतक होल्ड किया होगा उसका रिटर्न 56 लाख रुपये हो गया होगा। 
 

RELATED ARTICLES

Most Popular