HomeShare Market7 महीने में 2900% रिटर्न, अब 9 बोनस देगी कंपनी, लगातार चढ़...

7 महीने में 2900% रिटर्न, अब 9 बोनस देगी कंपनी, लगातार चढ़ रहा शेयर

ऐप पर पढ़ें

Bonus Share: स्मॉल-कैप कंपनी रेमेडियम लाइफकेयर लिमिटेड (Remedium Lifecare Ltd) अपने निवेशकों को तगड़ा मुनाफा दिया है। अब कंपनी के बोर्ड मेंबर ने बोनस शेयर देने का ऐलान किया है। 23 जनवरी को हुई बैठक में कंपनी ने 9:5 के रेशियो में बोनस शेयर देने की घोषणा की है। इसके लिए रिकॉर्ड डेट 29 जुलाई तय किया गया है। बता दें कि पिछले सात महीने में ही कंपनी के शेयरों ने 2977.49% से ज्यादा का मुनाफा कराया है। शेयर के 52 हफ्ते का निचला स्तर 136.15 रुपये है। शेयर का यह स्तर 23 सितंबर 2022 को पहुंचा था। बुधवार को इसकी कीमत 4190 रुपये पर पहुंच गई थी। 

कंपनी ने क्या कहा
BSE पर दी गई जानकारी, ‘सेबी के विनियम 42 (सूचीबद्धता दायित्व और प्रकटीकरण आवश्यकताएं), विनियम 2015, संशोधित के अनुसार, हम आपको सूचित करते हैं कि रेमेडियम लाइफकेयर लिमिटेड (कंपनी) ने रिकॉर्ड डेट शनिवार, 29 जुलाई, 2023 तय की है। कंपनी ने 9:5 के रेशियो में बोनस इक्विटी शेयरों को अप्रूवल दिया है। यानी हर 5 शेयर पर कंपनी के 9 शेयर बोनस के तहत दिए जाएंगे।’ 

 50% चढ़ेगा यह शेयर, ₹22 पर जाएगा भाव, लगातार तेजी के बाद एक्सपर्ट बोले – खरीदो, होगा मुनाफा

1 दिसंबर के मुकाबले 2977 प्रतिशत रिटर्न
एक दिसंबर, 2022 के मुकाबले रेमेडियम लाइफकेयर लिमिटेड का शेयर सिर्फ सात महीने में 2977 प्रतिशत से ज्यादा चढ़ चुका है। आपको बता दें कि 1 दिसंबर 2022 को सेंसेक्स ने ऑल टाइम हाई को टच किया था। इसके बाद अब 23 जून 2023 को बाजार ने अपने पिछले ऑल टाइम हाई के स्तर को पीछे छोड़ दिया है। हाल ही में बीएसई-सूचीबद्ध कंपनी रेमेडियम लाइफकेयर ने एप्लिकेशन प्रोग्रामिंग इंटरफेस या ‘एपीआई’ के निर्माण में प्रवेश किया है। 
 

RELATED ARTICLES

Most Popular