ऐप पर पढ़ें
PM SVANidhi scheme: कोरोना काल में केंद्र सरकार ने पीएम-स्वनिधि योजना की शुरुआत की थी। इस योजना के तहत 50 लाख से ज्यादा लोगों को फायदा हुआ है। पीएम नरेन्द्र मोदी ने पीएम-स्वनिधि योजना के तहत 50 लाख लाभार्थियों के आंकड़े तक पहुंचने की उपलब्धि को सराहा है। प्रधानमंत्री ने कहा कि पीएमस्वनिधि ने न केवल रेहड़ी-पटरी वालों का जीवन आसान बनाया है बल्कि उन्हें सम्मान के साथ जीने का अवसर भी दिया है।
क्या लिखा पीएम मोदी ने: प्रधानमंत्री ने आवास और शहरी मामलों के मंत्रालय की एक्स पर एक पोस्ट साझा करते हुए कहा- इस बड़ी उपलब्धि के लिए बहुत-बहुत बधाई! मुझे संतोष है कि PM-SVANidhi योजना से ना सिर्फ देशभर के हमारे रेहड़ी-पटरी वालों का जीवन आसान हुआ है, बल्कि उन्हें सम्मान के साथ जीने का अवसर भी मिला है।
योजना के बारे में: पीएम-स्वनिधि योजना के तहत शुरुआत में 10,000 रुपये तक का लोन मिलता है। समय पर भुगतान करने के साथ लोन लेने की लिमिट बढ़ जाती है। लोन की यह रकम 50,000 रुपये तक की हो गई है। अगर लोन का भुगतान डिजिटल तरीके से किया जाता है तो 1200 रुपये सालाना कैशबैक मिलता है। इसकी ब्याज दर प्रति वर्ष 7 प्रतिशत की है। बता दें कि लोन के लिए किसी तरह की सिक्योरिटीज की जरूरत नहीं है। वहीं, मिनिमम डॉक्युमेंट पर भी आप लोन ले सकते हैं।
इस योजना का उद्देश्य स्ट्रीट वेंडरों को कोविड-19 महामारी में बुरी तरह प्रभावित हो चुके उनके व्यवसायों को फिर से शुरू करने के लिए बिना किसी गारंटी के फंड देना है। इस योजना के तहत पात्र स्ट्रीट वेंडरों की पहचान और नए आवेदन जुटाने के लिए राज्य/यूएलबी जिम्मेदार हैं। हालांकि, लाभार्थियों की संख्या बढ़ाने के लिए, मंत्रालय कई पहल कर रहा है जिनमें अन्य बातों के साथ-साथ राज्यों/केंद्र-शासित प्रदेशों/यूएलबी/ऋण प्रदाता संस्थानों के साथ नियमित समीक्षा बैठकें आयोजित करना, रेडियो जिंगल, टेलीविजन विज्ञापन और समाचार पत्रों में विज्ञापन के जरिये समय-समय पर जागरूकता अभियान चलाना शामिल हैं।