HomeShare Market7 दिन दनादन तेजी के बाद लुढ़क गए सुजलॉन के शेयर, पैसे...

7 दिन दनादन तेजी के बाद लुढ़क गए सुजलॉन के शेयर, पैसे जुटाने की है तैयारी

ऐप पर पढ़ें

लगातार 7 दिन तेजी के बाद सुजलॉन एनर्जी के शेयर बुधवार को लुढ़क गए। सुजलॉन एनर्जी (Suzlon Energy) के शेयर बुधवार को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) में 5 पर्सेंट की गिरावट के साथ 17.46 रुपये पर पहुंच गए हैं। सुजलॉन एनर्जी के शेयरों में यह गिरावट कंपनी के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स की मीटिंग के ठीक पहले आई है। कंपनी के बोर्ड की मीटिंग शुक्रवार 7 जुलाई को होनी है और इसमें फंड जुटाने पर विचार किया जाएगा।   

1 साल से कम में 213% चढ़ गए सुजलॉन के शेयर
सुजलॉन एनर्जी के शेयर 28 जुलाई 2022 को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) में 5.58 रुपये पर थे। कंपनी के शेयर 5 जुलाई 2023 को बीएसई में 17.46 रुपये पर बंद हुए हैं। सुजलॉन एनर्जी (Suzlon Energy) के शेयरों में इस पीरियड में 213 पर्सेंट का उछाल आया है। वहीं, पिछले 6 महीने में सुजलॉन एनर्जी के शेयरों में करीब 71 पर्सेंट की तेजी आई है। इस साल अब तक कंपनी के शेयर 63 पर्सेंट चढ़ गए हैं। 

यह भी पढ़ें- ₹1125 पर आया था IPO, आज ₹144 पर आ गया भाव, अब कंपनी ने खोई ये पहचान 

शेयरों को बाय रेटिंग के साथ 22 रुपये का टारगेट
घरेलू ब्रोकरेज हाउस आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज का मानना है कि सुजलॉन एनर्जी इंडस्ट्री में होने वाले बदलावों का फायदा उठाने की बेहतर स्थिति में है। ब्रोकरेज हाउस का मानना है कि वित्त वर्ष 2024 से कंपनी की अर्निंग्स में तेज उछाल आएगा। ICICI सिक्योरिटीज ने सुजलॉन एनर्जी को बाय रेटिंग दी है और कंपनी के शेयरों के लिए 22 रुपये का टारगेट दिया है। यानी, करेंट मार्केट प्राइस से कंपनी के शेयरों में 26 पर्सेंट से ज्यादा का उछाल आ सकता है।  

यह भी पढ़ें- जापानी कंपनी में 81% स्टेक खरीदेगी यह कंपनी, ₹91 का शेयर बना रॉकेट

डिस्क्लेमर: यहां सिर्फ शेयर के परफॉर्मेंस की जानकारी दी गई है, यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार में निवेश जोखिम के अधीन है और निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।

RELATED ARTICLES

Most Popular