कोरोना के इस कठिन समय में भी कई ऐसे शेयर थे जिन्होंने निवेशकों की किस्मत बदल दी। वित्त वर्ष 2022 में करीब 190 स्टाॅक्स ने निवेशकों के पैसे को डबल कर दिया। इसमें कुछ पेनी स्टाॅक्स भी शामिल थे। Vikash Ecotech इन कुछ शेयरों में से एक है। इस केमिकल स्टाॅक ने पिछले एक साल के दौरान 275% रिटर्न दिया। वहीं, अगर हम बीते दो साल को देखें तो यही रिटर्न बढ़कर 650% हो जाता है।
Vikash Ecotech के शेयरों का इतिहास
अगर हम सिर्फ एक महीने की बात करें तो इस दौरान इस शेयर ने 2% का रिटर्न अपने निवेशकों को दिया। वहीं एक साल (YTD) की बात करें तो इस शेयर की कीमत 3 रुपये से बढ़कर 5.30 रुपये के स्तर पर पहुंच गई। यानी इस दौरान करीब 185% की उछाल शेयरों में देखने को मिली। अगर हम पिछले दो साल की बात करें तो इस कंपनी के एक शेयर का भाव 69 पैसे (9 अप्रैल 2022, NSE) से बढ़कर 5.30 रुपये के लेवल पर पहुंच गया।
संबंधित खबरें
यह भी पढ़ें: पीएम किसान की 11वीं किस्त बिना eKYC के मिलेगी या नहीं, जानें यहां
एक लाख रुपये पर कितना मिला रिटर्न
अगर किसी निवेशक ने एक महीने पहले ही इस कंपनी में निवेश किया होगा तो वह आज बढ़कर 1.02 लाख रुपये हो गया होगा। वहीं, 6 महीना पहले इस कंपनी पर भरोसा जताकर निवेश करने वाले लोगों का एक लाख रुपये आज 2.85 लाख रुपये हो गया होगा। जबकि साल पहले जिसने इस शेयर की पहचान करके निवेश किया होगा आज उसका रिटर्न बढ़कर 7.5 लाख रुपये हो गया होगा। मौजूदा समय में कंपनी का मार्केट कैप 500 करोड़ रुपये है।