ऐप पर पढ़ें
दिग्गज इनवेस्टर रहे राकेश झुनझुनवाला के पोर्टफोलियो स्टॉक स्टार हेल्थ एंड एलाइड इंश्योरेंस के शेयरों पर एक्सपर्ट बुलिश हैं। ब्रोकरेज हाउस फिलिपकैपिटल ने स्टार हेल्थ (Star Health) के शेयरों को बाय रेटिंग दी है। ब्रोकरेज हाउस ने स्टार हेल्थ एंड एलाइड इंश्योरेंस के शेयरों के लिए 675 रुपये का टारगेट दिया है। स्टार हेल्थ एंड एलाइड इंश्योरेंस के शेयर 27 मार्च 2023 को बीएसई में गिरावट के साथ 548.60 रुपये के स्तर पर ट्रेड कर रहे हैं।
18% CAGR के हिसाब से बढ़ेगा कंपनी का रेवेन्यू
स्टार हेल्थ एंड एलाइड इंश्योरेंस (Star Health) देश की सबसे बड़ी स्टैंडअलोन हेल्थ इंश्योरेंस कंपनी है, इसकी बाजार हिस्सेदारी 13 पर्सेंट है। यह आंकड़ा चालू वित्त वर्ष के पहले 9 महीने का है। रिटेल हेल्थ इंश्योरेंस में कंपनी की हिस्सेदारी 33 पर्सेंट है। फिलिपकैपिटल ने एक नोट में कहा है, ‘हमारा मानना है कि FY22-25 के दौरान स्टार हेल्थ का रेवेन्यू 18 पर्सेंट सीएजीआर के हिसाब से बढ़ेगा। FY25 में कंपनी का RoE (रिटर्न ऑन इक्विटी) 14 पर्सेंट रह सकता है।’ ब्रोकरेज हाउस का कहना है कि हायर एजेंसी चैनल डिपेंडेंसी, बढ़ता कॉम्पिटिशन, उम्मीद से कहीं ज्यादा लॉस रेशियो और रेगुलेटरी चेंजेज स्टार हेल्थ के लिए प्रमुख जोखिम वाले प्वाइंट्स हो सकते हैं।
यह भी पढ़ें- निवेशकों के लिए अप्रैल से बदल रहे हैं ये चार Rule, 31 मार्च से पहले हो जाएं अपडेट वरना होगा नुकसान
करीब 40% गिर चुके हैं स्टार हेल्थ के शेयर
स्टार हेल्थ एंड एलाइड सर्विसेज के शेयर 900 रुपये पर अलॉट हुए थे। कंपनी के शेयर लिस्टिंग वाले दिन (10 दिसंबर 2021) को 906.85 रुपये पर बंद हुए। इसके बाद से स्टार हेल्थ के शेयरों में करीब 40 पर्सेंट की गिरावट आ चुकी है। स्टार हेल्थ के शेयरों का 52 हफ्ते का हाई लेवल 780 रुपये है। वहीं, कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का लो लेवल 451.10 रुपये है। स्टार हेल्थ में प्रमोटर की हिस्सेदारी 58.28 पर्सेंट है।
यह भी पढ़ें- झुनझुनवाला का यह स्टॉक 70% हुआ सस्ता, एक्सपर्ट बोले-₹630 करेगा पार
स्टार हेल्थ में झुनझुनवाला फैमिली की हिस्सेदारी
बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) पर दिए गए हालिया शेयरहोल्डिंग पैटर्न के मुताबिक, रेखा झुनझुनवाला की स्टार हेल्थ में 3.07 पर्सेंट हिस्सेदारी है। वहीं, दिग्गज इनवेस्टर रहे राकेश झुनझुनवाला की स्टार हेल्थ में 14.25 पर्सेंट हिस्सेदारी है। राकेश झुनझुनवाला का 14 अगस्त 2022 को निधन हो गया है। साल 2005 में शुरू हुई स्टार हेल्थ रिटेल हेल्थ, ग्रुप हेल्थ, पर्सनल एक्सीडेंट और ओवरसीज ट्रेवल इंश्योरेंस के लिए कवरेज ऑप्शंस देती है।
डिस्क्लेमर: यहां सिर्फ शेयर के परफॉर्मेंस की जानकारी दी गई है, यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार में निवेश जोखिम के अधीन है और निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।