HomeShare Market67 रुपये पर जा सकता है यह शेयर, अभी दांव लगाने से...

67 रुपये पर जा सकता है यह शेयर, अभी दांव लगाने से होगा मुनाफा, एक्सपर्ट बोले- खरीद लो

ऐप पर पढ़ें

Stock to buy: ऑनलाइन फूड डिलीवर करने वाली कंपनी जोमैटो के शेयर (zomato share price) में बुधवार को जबरदस्त तेजी देखने को मिली। कारोबार के दौरान यह शेयर 10% से ज्यादा उछल गया। वहीं, कारोबार के अंत में शेयर का भाव 54.25 रुपये रहा। एक दिन पहले के मुकाबले शेयर में 9.49% की तेजी को दिखाता है। इस शेयर को लेकर ब्रोकरेज भी उत्साहित नजर आ रहे हैं।

ब्रोकरेज मोतीलाल ओसवाल के मुताबिक जोमैटो का फ्यूजर स्ट्रॉन्ग है और खाद्य वितरण उद्योग में अपार संभावनाओं का कंपनी लाभ उठाएगी। मोतीलाल ओसवाल ने कहा कि सितंबर तिमाही में जोमैटो की फूड डिलीवरी ग्रॉस ऑर्डर वैल्यू 23% की दर से बढ़ी है। ब्रोकरेज ने जोमैटो के लिए बाय रेटिंग दी है और इसके लिए 67 रुपये का टारगेट प्राइस तय किया है। मौजूदा स्तरों से यह शेयर 25% की तेजी को दिखाता है। 

₹8 का शेयर बना रॉकेट, एक ही दिन में चढ़ गया 20%, कंपनी के किया ये ऐलान

स्टॉक का रिटर्न
एक साल में यह शेयर 42.04 फीसदी गिर चुका है। वहीं, तीन महीने में शेयर की गिरावट 16.67 रही है। अगर एक सप्ताह के परफॉर्मेंस पर गौर करें तो 12.79 फीसदी की तेजी आई है। बता दें कि 9 फरवरी 2022 को शेयर ने 95.45 रुपये के स्तर को टच किया था, जो 52 वीक का हाई लेवल है। 27 जुलाई 2022 को शेयर ने 40.55 रुपये के स्तर को टच किया था। यह 52 वीक का लो था।

 96% गिरा अडानी पावर का प्रॉफिट, रेवेन्यू में उछाल, स्टॉक पर अपर सर्किट

दिसंबर तिमाही के आएंगे नतीजे
बता दें कि गुरुवार को Zomato के दिसंबर तिमाही के नतीजे जारी होने वाले हैं। सितंबर तिमाही में कंपनी का नेट लॉस एक साल पहले के 430 करोड़ रुपये से घटकर 251 करोड़ रुपये हो गया। वहीं, सितंबर तिमाही में परिचालन से कंपनी का राजस्व सालाना आधार पर 62.2% बढ़कर 1,661 करोड़ रुपये हो गया।

RELATED ARTICLES

Most Popular