ऐप पर पढ़ें
शेयर बाजार अपने ऐतिहासिक स्तर पर है। हर दिन सेंसेक्स और निफ्टी नई ऊंचाई को छु रहे हैं। इस दौरान कई पेनी स्टॉक भी रॉकेट की तरह बढ़ रहे हैं। ऐसा ही एक स्मॉल-कैप स्टॉक हार्डविन इंडिया का है। यह स्मॉल-कैप स्टॉक पिछले पांच वर्षों में लगभग ₹0.65 प्रति शेयर से बढ़कर ₹39.70 प्रति शेयर के स्तर पर पहुंच गया है। इस दौरान निवेशकों को लगभग 6,000 प्रतिशत का रिटर्न मिला है।
शुक्रवार को भाव: हार्डविन इंडिया के शेयर की कीमत इंट्राडे के दौरान ₹39.70 के उच्च स्तर पर पहुंच गई। इस शेयर में बाजार खुलने के कुछ ही मिनटों के भीतर 5 प्रतिशत का अपर सर्किट लग गया। अपर सर्किट को छूने के साथ-साथ स्मॉल-कैप स्टॉक 52-सप्ताह के नए उच्चतम स्तर पर भी पहुंच गया।
कब कितना रिटर्न: पिछले एक महीने में ₹50 से नीचे का यह स्मॉल-कैप स्टॉक 20 प्रतिशत तक गिर गया है लेकिन पिछले छह महीनों में इसने निवेशक के पैसे पर लगभग 15 प्रतिशत का रिटर्न दिया है। पिछले पांच वर्षों में, यह स्मॉल-कैप स्टॉक लगभग ₹0.50 प्रति के स्तर से बढ़कर ₹39.70 प्रति के स्तर तक पहुंच गया है। यह लगभग 7500 प्रतिशत का रिटर्न दिखाता है।
बता दें कि हार्डविन इंडिया ने गुरुवार को कहा कि कंपनी के निदेशक मंडल ने अपनी सहायक FIBA हार्डविन लॉक्स के एकीकरण को मंजूरी दे दी है। स्मॉल-कैप एसएमई कंपनी ने 21 अक्टूबर, 2022 को आयोजित अपनी बोर्ड बैठक में इस योजना को विधिवत मंजूरी दे दी थी और बीएसई और एनएसई को भी जानकारी दी।