ऐप पर पढ़ें
Brightcom group share: ब्राइटकॉम ग्रुप के शेयरों में आज मंगलवार को तगड़ी तेजी रही। कंपनी के शेयरों में कारोबार के दौरान 5% का अपर सर्किट लगा था और इसका भाव 15.16 रुपये पर पहुंच गया था। शेयरों में इस तेजी के पीछे एक बड़ी वजह है। दरअसल, कंपनी के गिरवी रखे गए 11.3 लाख शेयरों की बिक्री हुई है। जी हां, प्रमोटर द्वारा गिरवी रखे गए शेयरों को दो दिन पहले गिरवी रखने वालों में से दो ने बेच दिया था।
क्या है डिटेल
प्रमोटर एम सुरेश कुमार रेड्डी (जो कंपनी के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक भी हैं) के पास कंपनी में 0.76% हिस्सेदारी है और उन्होंने दो अलग-अलग कंपनियों को 47.61%, 73 लाख इक्विटी शेयर गिरवी रखे हैं। 10 सितंबर 2023 को, कुल 11.3 लाख गिरवी शेयरों का इनवोकेटेड किया गया, जिसमें 8.5 लाख शेयर कम्फर्ट फिनकैप लिमिटेड को और 2.8 लाख शेयर लुहारुका मीडिया एंड इंफ्रा लिमिटेड को गिरवी रखे गए थे। गिरवी शेयरों के आह्वान के बाद, कम्फर्ट फिनकैप लिमिटेड के पास 46.5 लाख शेयर हैं और लुहारुका मीडिया एंड इंफ्रा लिमिटेड के पास अन्य 15.5 लाख शेयर हैं। बता दें कि गिरवी रखे गए शेयरों को लागू करने का सीधा सा मतलब है कि लेंडर्स अपने गिरवी शेयरों को बेच रहे हैं। कंपनी के प्रमोटर ने पहले कम्फर्ट फिनकैप लिमिटेड को 55 लाख शेयर और लुहारुका मीडिया एंड इंफ्रा लिमिटेड को 18.3 लाख शेयर गिरवी रखे थे।
यह भी पढ़ें- ₹23 के IPO को 112 गुना किया गया सब्सक्राइब, लिस्टिंग पर हो सकता है तगड़ा मुनाफा, क्या चल रहा GMP?
कंपनी केशेयरों का हाल
पिछले तीन सालों में स्टॉक ने कुल 316.67% का रिटर्न दिया है। हालांकि, पिछले पांच दिन में यह शेयर 9.35% और महीने भर में 36.80% टूट चुका है। इस साल YTD में यह शेयर 47.86% गिर चुका है। वहीं, पिछले एक साल में 63.55% टूट चुका है। इसका 52 वीक का हाई प्राइस 43.65 रुपये और 52 वीक का लो प्राइस 9.27 रुपये है। कंपनी का मार्केट कैप 3,059.17 करोड़ रुपये है।