ऐप पर पढ़ें
टाटा ग्रुप की कंपनी टाटा टेलीसर्विसेज (Maharashtra) लिमिटेड यानी TTML के शेयर में गिरावट का सिलसिला जारी है। सप्ताह के तीसरे कारोबारी दिन शेयर बाजार में तेजी के बीच TTML का शेयर 52 वीक लो लेवल को टच किया।
क्या है शेयर प्राइस: बुधवार को बीएसई इंडेक्स पर TTML का शेयर 4.42% लुढ़क कर 71.30 रुपये पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान शेयर ने 70.95 रुपये के लेवल को टच किया, जो 52 वीक का लो है। बीते साल 7 अप्रैल को शेयर ने 210 रुपये के लेवल को टच किया, जो 52 वीक का हाई है।
एक साल में गिरावट: एक साल में TTML का शेयर 60.67 फीसदी गिर चुका है। वहीं, 6 महीने के दौरान यह गिरावट 35.68 फीसदी की रही। बीते तीन महीने में यह शेयर 30.17 फीसदी और एक महीने में 18.37 फीसदी लुढ़क चुका है। एक हफ्ते में यह गिरावट 10.93 फीसदी की रही है।
मैनेजमेंट में बदलाव: TTML के निदेशक मंडल ने 7 फरवरी, 2023 को आयोजित अपनी बैठक में 1 मार्च, 2023 से कंपनी के मुख्य वित्तीय अधिकारी (प्रमुख प्रबंधकीय कार्मिक) के रूप में शिनू मथाई की नियुक्ति को मंजूरी दे दी है। बोर्ड ने शिनू मथाई को भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड के तहत अनुपालन अधिकारी के रूप में भी नियुक्त किया है।