सॉफ्टवेयर एंड कंसल्टिंग सेगमेंट से जुड़ी एक कंपनी ने तगड़ा रिटर्न दिया है। यह कंपनी सोनाटा सॉफ्टवेयर लिमिटेड (Sonata Software) है। कंपनी के शेयरों ने पिछले कुछ साल में 6000 पर्सेंट से अधिक रिटर्न दिया है। इस पीरियड में सोनाटा सॉफ्टवेयर के शेयर 10 रुपये से बढ़कर 700 रुपये के पार हो गए हैं। सोनाटा सॉफ्टवेयर जल्द ही अपने निवेशकों को बोनस शेयर का तोहफा दे सकती है। कंपनी के शेयरों ने पिछले 5 साल में 300 पर्सेंट से अधिक का रिटर्न निवेशकों को दिया है।
25 जुलाई की बोर्ड मीटिंग में बोनस शेयर पर फैसला
सोनाटा सॉफ्टवेयर ने बुधवार को एक्सचेंज फाइलिंग में बताया है कि कंपनी के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स की 25 जुलाई 2022 को मीटिंग होनी है। इस मीटिंग में 30 जून 2022 को खत्म हुई तिमाही के स्टैंडअलोन और कंसॉलिडेटेड अनऑडिटेड फाइनेंशियल रिजल्ट्स पर विचार और उसे अप्रूव किया जाएगा। साथ ही, कंपनी बोर्ड इस मीटिंग में बोनस इक्विटी शेयर इश्यू करने के प्रपोजल पर भी विचार करेगा। सोनाटा सॉफ्टवेयर एक ग्लोबल टेक्नोलॉजी कंपनी है। यह बिजनेस इंटेलीजेंस एंड एनालिटिक्स, एप्लीकेशन डिवेलपमेंट मैनेजमेंट, मोबिलिटी, क्लाउड, सोशल मीडिया, एंटरप्राइज सर्विसेज, इंफ्रास्ट्रक्चर मैनेजमेंट सर्विसेज सेगमेंट में सर्विसेज देती है।
यह भी पढ़ें- 2 दिन में 37% चढ़ा FMCG कंपनी का यह शेयर, 504 रुपये पर पहुंच गया स्टॉक
1 लाख रुपये के बना दिए 70 लाख रुपये से ज्यादा
सोनाटा सॉफ्टवेयर के शेयर 25 जून 2004 को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) में 10.07 रुपये के स्तर पर थे। कंपनी के शेयर 22 जुलाई 2022 को बीएसई में 720.15 रुपये के स्तर पर बंद हुए हैं। सोनाटा सॉफ्टवेयर के शेयरों ने इस पीरियड में लोगों को 6000 पर्सेंट से अधिक रिटर्न दिया है। अगर किसी व्यक्ति ने 25 जून 2004 को सोनाटा सॉफ्टवेयर के शेयरों में 1 लाख रुपये लगाए होते और अपने निवेश को बनाए रखा होता तो मौजूदा समय में यह पैसा 71.50 लाख रुपये होता। कंपनी के शेयर पिछले 5 साल में 166.20 रुपये से बढ़कर अब 720.15 रुपये पर पहुंच गए हैं।
यह भी पढ़ें- सरकार के इस कदम से लगने वाला है महंगी बिजली का करंट, 80 पैसे तक बढ़ेंगे दाम!