HomeShare Market600% का रिटर्न देने वाला स्टॉक 5 टुकड़ों में बंटेगा, रिकॉर्ड डेट...

600% का रिटर्न देने वाला स्टॉक 5 टुकड़ों में बंटेगा, रिकॉर्ड डेट में हुआ बदलाव 

ऐप पर पढ़ें

शेयर बाजार में पिछले कुछ सालों के दौरान निवेशकों को तगड़ा रिटर्न देने वाली कंपनी RO Jewel अपने शेयरों का बंटवारा करने जा रही है। कंपनी अपने रिकॉर्ड डेट की वजह से चर्चा में है। बता दें, इस स्टॉक स्प्लिट के लिए RO Jewel ने जो रिकॉर्ड डेट का ऐलान किया था, वह 7 वर्किंग -डे के नियमों के अंतर्गत नहीं आ रहा था। जिसकी वजह है नई रिकॉर्ड डेट घोषित करनी पड़ी। 

5 हिस्सों में बंटेगा RO Jewel का स्टॉक

600 प्रतिशत का रिटर्न देने वाली कंपनी ने अपने शेयरों का बांटने का फैसला किया है। कंपनी ने शेयर बाजार को दी जानकारी में कहा है कि 1 शेयर का बंटवारा 5 हिस्सों में किया जाएगा। जिसके लिए रिकॉर्ड डेट 18 मार्च 2023 तय की गई है। यानी जिस किसी निवेशक का नाम कंपनी के रिकॉर्ड बुक में 18 मार्च 2023 तक रहेगा उसे ही इस स्टॉक स्प्लिट का फायदा होगा। बता दें, स्टॉक स्प्लिट के बाद कंपनी के शेयर की फेस वैल्यू 10 रुपये प्रति शेयर से घटकर 2 रुपये प्रति शेयर हो जाएगी। 

1 शेयर पर 77.50 रुपये का डिविडेंड, रिकॉर्ड डेट इस हफ्ते 

कंपनी के शेयरों में लगातार अपर सर्किट लग रहा है। जिस वजह से कंपनी के एक शेयर का भाव आज बढ़कर 31.05 रुपये प्रति शेयर हो गया है। आज छठा दिन है जब कंपनी के शेयरों में अपर सर्किट लगा है। हालांकि, इस तेजी के बावजूद कंपनी के शेयर पिछले एक महीने के दौरान काफी दबाव में रहे हैं। इस दौरान निवेशकों ने 18 प्रतिशत का नुकसान उठाना पड़ा है। 

एक साल पहले RO Jewel के एक शेयर का भाव 4.52 रुपये था। जोकि अब 31 रुपये के लेवल पर पहुंच गया है। यानी कंपनी के शेयरों में 600 प्रतिशत की तेजी इस दौरान देखने को मिली है। कंपनी का बीएसई में 52 वीक हाई 66.85 रुपये प्रति शेयर है। 

RELATED ARTICLES

Most Popular