ऐप पर पढ़ें
Coromandel International Ltd Share: कोरोमंडल इंटरनेशनल लिमिटेड के बोर्ड मेंबर ने दिसंबर 2022 को समाप्त तीसरी तिमाही के लिए अपनी कमाई की घोषणा करते हुए डिविडेंड का ऐलान किया है। कंपनी ने ₹6 प्रति शेयर (600% डिविडेंड) के अंतरिम लाभांश को मंजूरी दे दी। शुक्रवार के सौदों में बीएसई पर यह शेयर 873.80 रुपये पर बंद हुए।
कंपनी ने क्या कहा?
कंपनी ने शेयर बाजार को दी जानकारी में कहा, “बोर्ड ने वित्तीय वर्ष 2022-23 के लिए 6 रुपये (केवल छह रुपये) प्रति इक्विटी शेयर यानी 600% अंतरिम लाभांश का भुगतान करने का ऐलान किया। अंतरिम लाभांश का भुगतान 27 फरवरी, 2023 को या उसके बाद किया जाएगा।’ बोर्ड ने इसके लिए रिकॉर्ड तिथि 17 फरवरी, 2023 है।
अडानी समूह पर अब LIC भी अलर्ट! निवेश स्ट्रैटजी पर मंथन की तैयारी
कंपनी के तिमाही नतीजें
समीक्षाधीन तिमाही के दौरान कंपनी का समेकित शुद्ध लाभ एक साल पहले की तुलना में 38% बढ़कर ₹527 करोड़ हो गया। जबकि परिचालन से इसका राजस्व लगभग 64% बढ़कर ₹8,310 करोड़ हो गया। बता दें कि कंपनी के शेयरों का मैक्सिमम रिटर्न 9,718.90% का है। 11 साल में यह शेयर 8 रुपये से बढ़कर 872.90 रुपये पर पहुंच गया है।