HomeShare Market600% का डिविडेंड देने वाले इस शेयर में हो सकती है बंपर...

600% का डिविडेंड देने वाले इस शेयर में हो सकती है बंपर कमाई, ₹450 पर पहुंच सकता है भाव

ऐप पर पढ़ें

ITC Share Tips: गिरावट भरे शेयर बाजार में अगर आप तगड़ी कमाई की सोच रहे हैं तो आपके लिए खुशखबरी है।  ITC के शेयर आपको कुछ ही दिनों में बंपर रिटर्न दे सकते हैं। कंपनी ने दमदार तिमाही रिजल्ट्स के साथ 600% का डिविडेंड भी देने का ऐलान किया है। कंपनी के अच्छे नतीजों के बाद ब्रोकरेज हाउसों ने इस शेयर पर खरीदारी की राय दी है।

CLSA ने आईटीसी को आउट परफार्म रेटिंग के साथ ₹415 रुपये का टारगेट दिया है, जबकि,  मोर्गेन स्टैनली ने ओवरवेट रेटिंग के साथ इतना ही टारगेट प्राइस रखा है। जेपी मॉर्गने 425 रुपये का टारगेट प्राइस देते हुए आईटीसी को ओवरवेट बताया है। जेफरीज ने इन फर्मों से कहीं अधिक ₹450 का टारगेट प्राइस रखते हुए Buy रेटिंग दिया है। जबकि, बाय रेटिंग के साथ ही सिटी ने  ₹425 का टारगेट प्राइस सेट किया है।

कंगाल करने वाले इस शेयर के लौट रहे अच्छे दिन, आज 7 फीसद उछला, एक्सपर्ट से जानें Buy, Sell Or Hold

बता दें एफएमसीजी सेक्टर की दिग्गज कंपनी ITC तीन फरवरी को दिसंबर तिमाही के नतीजे जारी किए और इसके  साथ ही 1 रुपए के फेस वैल्यु पर 600% यानी 6 रुपए प्रति शेयर के अंतरिम डिविडेंड का ऐलान किया, जिसका रिकॉर्ड डेट 15 फरवरी, जबकि पेमेंट 3 से 5 मार्च 2023 के बीच किया जाएगा।

दिसंबर तिमाही में ITC का सालाना आधार पर मुनाफा 21.1% उछाल के साथ 5031 करोड़ रुपए रहा, जबकि रेवेन्यू में भी ग्रोथ 2.3% बढ़त के साथ 16225 करोड़ रुपए रहा। मार्जिन में 6.20 फीसद की बंपर तेजी दर्ज की गई और यह 38.4 फीसदी रहा।

आज शुरुआती कारोबार में आईटीसी 1.27 फीसद की तेजी के साथ 385.50 रुपये पर ट्रेड कर रहा था। पिछले 5 दिन में इसने 12 फीसद से अधिक का रिटर्न दिया है और पिछले एक महीने में 15 फीसद उछला है। अगर पिछले एक साल का परफार्मेंस देखें तो आईटीसी ने 67 फीसद से अधिक का रिटर्न देकर अपने निवेशकों को मालामाल कर दिया है।

(डिस्‍क्‍लेमर: विशेषज्ञों द्वारा दी गई सिफारिशें, सुझाव, विचार और राय उनके अपने हैं, लाइव हिन्दुस्तान के नहीं। यहां सिर्फ शेयर के परफॉर्मेंस की जानकारी दी गई है, यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है और निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।) 

RELATED ARTICLES

Most Popular