ऐप पर पढ़ें
एक निवेशक के लिए जब कोई कंपनी बोनस, बायबैक, डिविडेंड आदि का ऐलान करती है तो उसके लिए बड़ी खुशखबरी होती है। स्टॉक मार्केट में जल्द ही फार्मा कंपनी Jenburkt Pharmaceuticals Ltd का बायबैक ओपन होने जा रहा है। बीते कुछ सालों में इस कंपनी ने निवेशकों को ताबड़तोड़ रिटर्न दिया है। बता दें, सोमवार को कंपनी के एक शेयर का भाव बीएसई में 642 रुपये था।
इस स्मॉल कैप कंपनी के बोर्ड ने बायबैक के लिए 702 रुपये प्रति शेयर का रेट तय किया है। कंपनी का यह बायबैक ऑफर 13 दिसंबर 2022 को खुल रहा है। और यह ऑफर अगले 6 महीने तक खुला रहेगा। यानी कंपनी का बायबैक इश्यू 12 जून 2023 तक ओपन रहेगा। बता दें, यह बायबैक ओपन मार्केट रूट के जरिए होगा।
90 रुपये का इश्यू प्राइस, 60 रुपये का मुनाफा! अभी आज और कल लगा सकते हैं दांव
कंपनी के बायबैक के विषय में डीटेल्स –
1- बायबैक प्रति शेयर 702 रुपये के हिसाब से होगा।
2- बायबैक ओपन 13 दिसंबर 2022 को हो रहा है।
3- इस फार्मा कंपनी का बायबैक क्लोजिंग डेट – 12 जून 2023
4- बाय बैक साइज – 11.60 करोड़ रुपये के शेयर
5- बाय बैक की वजह से योग्य निवेशकों को 10 प्रतिशत का फायदा होगा।
स्टॉक मार्केट में कैसा है कंपनी का प्रदर्शन?
पिछले एक महीने में कंपनी के शेयरों की कीमतों में 8.33 प्रतिशत की उछाल देखने को मिली है। वहीं, 6 महीने पहले जिस किसी निवेशक ने दांव लगाया होगा उसका रिटर्न 19.63 प्रतिशत तक बढ़ गया होगा। साल 2022 में अबतक 14 प्रतिशत की उछाल देखी गई है। कंपनी का 52 वीक हाई 699.70 रुपये है। वहीं, 52 वीक लो 452.10 रुपये है।