HomeShare Market6 साल में 14,500% का रिटर्न, अब इस वजह सुर्खियां बटोर रही...

6 साल में 14,500% का रिटर्न, अब इस वजह सुर्खियां बटोर रही है कंपनी 

शेयर मार्केट ने बीते कुछ सालों के दौरान जो मल्टीबैगर स्टॉक प्रोड्यूस किए हैं, उसमें Lancer Container Lines एक है। कंपनी के शेयरों की कीमतों में पिछले साढ़ें 6 सालों के दौरान 14,500 प्रतिशत की तेजी देखने को मिली है। इस दौरान कंपनी के शेयर का भाव 2.63 रुपये (13 अप्रैल 2016) से बढ़कर 405 रुपये के लेवल पर जा पहुंचा है। कंपनी के शेयरों ने बीते 5 सत्रों के दौरान 3 बार अपने लाइफ टाइम हाई के रिकॉर्ड को तोड़ा है। आइए विस्तार से जानते हैं कंपनी के शेयरों के प्रदर्शन के विषय में – 

क्या है कंपनी के बोनस देने का इतिहास? 

बोनस देने के मामले में कंपनी का इतिहास काफी शानदार रहा है। बीएसई पर उपलब्ध जानकारी के अनुसार बीते 6 सालों में कंपनी ने निवेशकों को दो बार बोनस शेयर दिया है। जनवरी 2018 में कंपनी ने 5 शेयरों पर 3 शेयर और अक्टूबर 2021 में 1 पर 2 बोनस शेयर का ऐलान किया था। बता दें, इस बोनस स्टॉक ने शुक्रवार को अपने लाइफ टाइम हाई 405 रुपये के लेवल पर पहुंच गया था। इससे पहले 10 अक्टूबर और 13 अक्टूबर को भी कंपनी के शेयर ऊचाईयों पर थे। 

इन 5 कंपनियों के शेयरों का होगा बंटवारा, दिवाली से पहले हैं सभी के रिकॉर्ड डेट

क्या है कंपनी के शेयर का इतिहास? 

जैसा की पहले बता चुका हूं कि यह एक मल्टीबैगर स्टॉक है। बीते 1 महीने की बात करें तो कंपनी के शेयरों की कीमतों में 35 प्रतिशत की उछाल देखने को मिली है। वहीं, पिछले 6 महीने के दौरान कंपनी के शेयरों की कीमतों में 115 प्रतिशत की तेजी देखी गई है। 1 साल पहले जिस किसी निवेशक ने इस कंपनी पर दांव लगाया होगा उसका रिटर्न 175 प्रतिशत तक बढ़ गया होगा। वहीं, पिछले 5 साल के दौरान Lancer Container Lines के शेयरों में 2400 प्रतिशत की तेजी देखने को मिली है। 

1 साल में 547% का रिटर्न, अब 5 हिस्सों में बंट जाएंगे कंपनी के शेयर

(डिस्‍क्‍लेमर: यहां सिर्फ शेयर के परफॉर्मेंस की जानकारी दी गई है, यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है और निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।)

RELATED ARTICLES

Most Popular