HomeShare Market6 रुपये से भी कम के इस शेयर का कमाल, 1 लाख...

6 रुपये से भी कम के इस शेयर का कमाल, 1 लाख का बना दिया 33 लाख रुपये 

पेनी स्टाॅक में निवेश करना हमेशा खतरे से भरा रहता है। लेकिन अगर आप सही जानकारी इकट्ठा करके पेनी स्टाॅक पर दांव लगाते हैं तो रिटर्न की संभावना काफी बढ़ जाती है। किसी कंपनी के आंकड़ों को जब हम खंगालने जाएं यो यह जरूर चेक कर लें कि कंपनी का बिजनेस माॅडल क्या है और यह लाॅन्ग टर्म में कितना प्रभावी रहेगा। ऐसा ही एक पेनी स्टाॅक है रजनीश वेलनेस लिमिटेड (Rajnish Wellness Limited), जिसने अपने निवेशकों को महज एक साल में मालामाल बना दिया है। 

यह भी पढ़ें: महात्मा गांधी के बाद रविन्द्र नाथ टैगोर और एपीजे अब्दुल कलाम की तस्वीरों वाले नोट जारी करेगी मोदी सरकार?

रजनीश वेलनेस लिमिटेड के शेयर का भाव एक साल के अंदर 5.56 रुपये से बढ़कर 185 रुपये हो गया है। इस दौरान कंपनी के शेयर ने निवेशकों को 3200% का रिटर्न दिया है। 

क्या है कंपनी के शेयर का इतिहास 

BSE में अपने आल टाइम हाई 203 रुपये के लेवल पर पहुंचने के बाद कंपनी के शेयर के कीमतों में गिरावट देखने को मिली है। वहीं, अगर हम इस साल की बात करें कंपनी के शेयर का भाव 20.45 रुपये के लेवल से 185 रुपये के लेवल पर पहुंच गया। बीते 6 महीने की बात करें तो कंपनी के शेयर का भाव 46 रुपये के लेवल से 185 रूपये के लेवल पर आ गया है। ठीक इसी तरह बीते एक साल में कंपनी के शेयर का भाव 5.56 रुपये से बढ़कर 185 रुपये हो गया। यानी इस दौरान 3200% की उछाल देखने को मिली है। 

संबंधित खबरें

निवेश पर पड़ा कैसा प्रभाव 

अगर किसी निवेशक ने एक महीने पहले किसी ने इस कंपनी के स्टाॅक पर दांव लगाया होगा तो आज वह घटकर 98000 हो गया। वहीं, इस साल के शुरुआत में इस कंपनी के स्टाॅक पर जिसने भरोसा जताया होगा, आज वह बढ़कर 9 लाख रुपये हो गया होगा। ठीक इसी तरह जिसने एक साल पहले रिस्क लिया होगा और 1 लाख रुपये का निवेश किया होगा तो उसके पास आज 33 लाख रुपये का रिटर्न होगा। 

RELATED ARTICLES

Most Popular