ऐप पर पढ़ें
6.59 रुपये का शेयर आज 373.70 रुपये पर पहुंच गया है। यहां तक पहुंच कर टायर कंपनी का शेयर अपने निवेशकों को 5570 फीसद से अधिक रिटर्न दे चुका है। एक्सपर्ट्स के मुताबिक अभी यह स्टॉक और उछलने वाला है। हम बात कर रहे हैं अपोलो टायर्स के शेयरों की।
एक जनवरी 1999 को इस शेयर का भाव केवल 6 रुपये 59 पैसे था। आज के डेट में यह 373.70 रुपये पर पहुंच चुका है। 10 साल में यह स्टॉक केवल 15.05 रुपये तक ही पहुंच पाया था। इसके बाद यह जून 2013 में 91 रुपये तक पहुंच गया। 13 अप्रैल 2018 को 296.25 रुपये पर पहुंचने के बाद मार्च 2020 में 82 रुपये तक आ गया। यहां से यह उठना शुरू हुआ तो मार्च 2021 में 240 रुपये के करीब पहुंच गया। मार्च 2022 से इसने उड़ान भरनी शुरू की और देखते ही देखते इस साल 52 हफ्ते के हाई 440.90 रुपये पर पहुंच गया।
500 तक जाएगा शेयर: अपोलो टायर्स आने वाले कुछ समय में 500 रुपये तक जा सकते हैं। घरेलू ब्रोक्रेज फर्म मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज ने इस टायर बनाने वाली कंपनी के शेयर का टार्गेट प्राइस 500 रुपये तय किया है। यह मौजूदा प्राइस से 34 फीसद अधिक है। इस लक्ष्य के लिए इस फर्म ने शेयर पर खरीदारी की सलाह दी है। हालांकि, 15 सितंबर के नोट में आईसीआईसीआई डायरेक्ट ने सेल रेटिंग के साथ 368 का टार्गेट दिया है। यानी यह स्टॉक 368 रुपय तक गिर भी सकता है।
₹1 लाख को ₹1 करोड़ बनाने वाला यह शेयर जा सकता है ₹3000 पर, एक्सपर्ट दे रहे खरीदारी की सलाह
अपोलो टायर्स खरीदें, बेचें या होल्ड करें: अगर अन्य एनॉलिस्टों की बात करें तो कुल 28 में से नौ ने स्ट्रांग बाय रेटिंग दी है। छह ने खरीदारी और 9 ने होल्ड करने की सलाह दी है। जबकि, चार विश्लेषकों ने अपोलो टायर्स को बेचकर निकलने की बात कही है।
(डिस्क्लेमर: विशेषज्ञों द्वारा दी गई सिफारिशें, सुझाव, विचार और राय उनके अपने हैं, लाइव हिन्दुस्तान के नहीं। यहां सिर्फ शेयर के परफॉर्मेंस की जानकारी दी गई है, यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है और निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।)