HomeShare Market6 महीने में 80% का रिटर्न, अब बोर्ड ने शेयरों को 5...

6 महीने में 80% का रिटर्न, अब बोर्ड ने शेयरों को 5 हिस्सों में बांटने की मंजूरी दी

ऐप पर पढ़ें

Stock Market: शेयर मार्केट में पोजीशनल निवेशकों को डिविडेंड, बोनस, स्टॉक स्प्लिट आदि का फायदा भी मिलता रहता है। स्मॉल कैप कंपनी केसीडी इंडस्ट्रीज इंडिया लिमिटेड (KCD Industries India Ltd) के शेयर धारकों के लिए अच्छी खबर है। कंपनी के बोर्ड ने स्टॉक स्प्लिट (Stock Split) को मंजूरी दे दी है। जिसके बाद अब कंपनी के शेयरों का बंटवारा होगा। बता दें, पिछले 6 महीने के दौरान केसीडी इंडस्ट्रीज इंडिया के शेयरों में तेज उछाल देखने को मिली है। 

67 रुपये का डिविडेंड दे रही है ये कंपनी, जानें रिकॉर्ड डेट

कब है रिकॉर्ड डेट? 

केसीडी इंडस्ट्रीज इंडिया लिमिटेड ने बोर्ड को बताया, “कंपनी के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स की मीटिंग में 1 शेयर को 5 हिस्सों में बांटने की मंजूरी दी गई है। जिसके बाद कंपनी के एक शेयर फेस वैल्यू 5 रुपये से घटकर 1 रुपये हो जाएगा। कंपनी ने स्टॉक स्प्लिट के लिए रिकॉर्ड डेट 17 फरवरी 2023 तय किया है।” 

शेयर बाजार में कंपनी ने दिया है ताबड़तोड़ रिटर्न – 

इस साल अबतक कंपनी के शेयरों में 10.21 प्रतिशत की गिरावट देखने को मिली है। हालांकि 6 महीने पहले जिस किसी निवेशक ने कंपनी पर दांव खेला होगा उसका रिटर्न वैल्यू 81.65 प्रतिशत तक बढ़ गया होगा। बीते एक साल में कंपनी के शेयरों में 105 प्रतिशत तक की तेजी देखने को मिली है। बता दें, बीएसई में कंपनी का 52 वीक हाई 110.75 रुपये और 52 वीक लो 36.90 रुपये है। वहीं, कंपनी का मार्केट कैप 17.42 करोड़ रुपये का है। 

RELATED ARTICLES

Most Popular