HomeShare Market6 महीने में 660% की तेजी, मल्टीबैगर कंपनी 13 बोनस के साथ...

6 महीने में 660% की तेजी, मल्टीबैगर कंपनी 13 बोनस के साथ अब बांटने जा रही शेयर

ऐप पर पढ़ें

मल्टीबैगर कंपनी विन्नी ओवरसीज अपने शेयरहोल्डर्स को डबल गिफ्ट देने जा रही है। गारमेंट्स और अपैरल सेक्टर से जुड़ी कंपनी बोनस शेयर के साथ अपने शेयर बांटने जा रही है। विन्नी ओवरसीज (Vinny Overseas) अपने इनवेस्टर्स को 13:10 के रेशियो में बोनस शेयर दे रही है। यानी, कंपनी हर 10 शेयर पर 13 बोनस शेयर देगी। विन्नी ओवरसीज के शेयर गुरुवार को करीब 5 पर्सेंट की तेजी के साथ 335.70 रुपये पर बंद हुए हैं। 

शेयर भी बांट रही गारमेंट सेक्टर की कंपनी
विन्नी ओवरसीज (Vinny Overseas) अपने शेयर भी बांट रही है। कंपनी 10 रुपये फेस वैल्यू वाले हर शेयर को 1 रुपये की फेस वैल्यू में बांट रही है। कंपनी ने बोनस और शेयर बांटने (स्टॉक डिवीजन) की रिकॉर्ड डेट 24 फरवरी 2023 फिक्स की है। विन्नी ओवरसीज टेक्सटाइल प्रॉडक्ट्स मैन्युफैक्चर और एक्सपोर्ट करती है। विन्नी ओवरसीज कॉटन और रेयॉन फैब्रिक्स ऑफर करती है।

यह भी पढ़ें- 100% टूट कर ₹1 पर आया शेयर, बर्बाद हुए निवेशक, अब अंबानी ने लगाया दांव

660 पर्सेंट चढ़ गए विन्नी ओवरसीज के शेयर
विन्नी ओवरसीज (Vinny Overseas) के शेयरों ने पिछले 6 महीने में ताबड़तोड़ रिटर्न दिया है। कंपनी के शेयर 26 अगस्त 2022 को नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) में 44 रुपये के स्तर पर थे। विन्नी ओवरसीज के शेयर 23 फरवरी 2023 को 334.30 रुपये पर बंद हुए हैं। कंपनी के शेयरों ने इस पीरियड में 660 पर्सेंट का रिटर्न दिया है। विन्नी ओवरसीज के शेयरों ने इस साल अब तक 127 पर्सेंट का रिटर्न दिया है। कंपनी के शेयरों ने पिछले 1 महीने में करीब 52 पर्सेंट का रिटर्न दिया है। 

यह भी पढ़ें- अडानी विवाद ने दिया LIC को बड़ा झटका, ₹50000 करोड़ हो गए स्वाहा

5 साल से कम में दिया है 755% का रिटर्न
विन्नी ओवरसीज के शेयरों ने पिछले 5 साल से कम में इनवेस्टर्स को 755 पर्सेंट का रिटर्न दिया है। कंपनी के शेयर 26 अक्टूबर 2018 को नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) में 39.09 रुपये के स्तर पर थे। कंपनी के शेयर 23 फरवरी 2023 को एनएसई में 334.30 रुपये पर बंद हुए हैं। कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का हाई लेवल 334.30 रुपये है। वहीं, कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का लो लेवल 42 रुपये है।  

डिस्क्लेमर: यहां सिर्फ शेयर के परफॉर्मेंस की जानकारी दी गई है, यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार में निवेश जोखिम के अधीन है और निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।

RELATED ARTICLES

Most Popular