HomeShare Market6 महीने में 628% रिटर्न, बोनस शेयर के साथ कंपनी करेगी शेयरों...

6 महीने में 628% रिटर्न, बोनस शेयर के साथ कंपनी करेगी शेयरों का बंटवारा, ₹1 लाख बन गए ₹7 लाख

ऐप पर पढ़ें

आयरन एंड स्टील के कारोबार से जुड़ी एक कंपनी ने पिछले 6 महीनों में अपने निवेशकों को ताबड़तोर रिटर्न दिया है। यह कंपनी रेहतन टीएमटी (Rhetan TMT) है। कंपनी अब अपने निवेशकों को बोनस शेयर के साथ ही स्टॉक स्प्लिट का तोहफा भी देने जा रही है। इसके लिए कंपनी ने अपने रिकॉर्ड डेट को बदलकर अब 10 मार्च कर दिया है। बता दें, इससे पहले इस SME कंपनी ने 31 जनवरी को रिकॉर्ड डेट तय किया था। कंपनी के शेयर कल यानी शुक्रवार को तेजी के साथ 486.90 रुपये पर बंद हुए। 

11:4 के रेशियो में बोनस शेयर देगी कंपनी
इससे पहले कंपनी के बोर्ड ने अपने इक्विटी शेयरों को 1:10 के रेशियो में स्टॉक स्प्लिट का ऐलान किया था। यानी अब ₹10 फेस वेल्यू वाले प्रत्येक शेयर को ₹1 वाले 10 शेयरों में बांटा जाएगा। इसके अलावा, इसने रिकॉर्ड डेट पर निवेशकों को 11:4 के रेशियो में बोनस शेयर देने का भी ऐलान किया था। यानी कंपनी 4 इक्विटी शेयरों के लिए निवेशकों को 11 बोनस शेयर जारी करेगी। इससे पहले, कंपनी ने 31 जनवरी, 2023 को स्टॉक स्प्लिट और बोनस शेयर के लिए रिकॉर्ड डेट का ऐलान किया था। 

66.50 रुपये पर लिस्ट हुई थी कंपनी
रेहतन टीएमटी ने पिछले 6 महीनों में निवेशकों को 628 पर्सेंट का का मल्टीबैगर रिटर्न दिया है। इस दौरान कंपनी के शेयर का भाव 66.50 रुपये से बढ़कर 486 रुपये हो गया। यदि किसी निवेशक ने छह महीने पहले कंपनी के शेयरों में 1 लाख रुपये का निवेश किया होता, तो उनकी होल्डिंग का मूल्य आज 7.28 लाख रुपये होता। रेहतन टीएमटी BSE SME प्लेटफॉर्म पर लिस्टेड एक SME स्टॉक है। कंपनी के शेयरों का 52 वीक हाई 500 रुपया जबकि 52 वीक लो 50.60 रुपया है।

RELATED ARTICLES

Most Popular