HomeShare Market6 महीने में 250% तक का रिटर्न, अब 5 हिस्सों में बंटेगा...

6 महीने में 250% तक का रिटर्न, अब 5 हिस्सों में बंटेगा इस फार्मा कंपनी का शेयर

ऐप पर पढ़ें

Stock Market: अगर आप भी उन निवेशकों में से एक हैं जो लम्बे समय से स्टॉक स्प्लिट होने वाली कंपनियों के शेयरों में दांव लगाने का इंतजार कर हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है। फार्मा कंपनी Medico Remedies Ltd के शेयरों का बंटवारा होने जा रहा है। कंपनी के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने स्टॉक स्प्लिट को हर झंडी दिखा दी है। बता दें, बीते 6 महीने के दौरान कंपनी के शेयरों में तेज उछाल देखने को मिली है।

यह भी पढ़ेंः हर शेयर पर 67 रुपये का डिविडेंड देगी ये कंपनी, 290 रुपये से कम है स्टॉक का भाव 

कंपनी स्टॉक मार्केट को क्या बताया है? 

Medico Remedies Ltd ने स्टॉक मार्केट को दी जानकारी में बताया, “कंपनी के बोर्ड ने 10 रुपये के फेस वैल्यू वाले शेयरों को 5 हिस्सों में बांटने की मंजूरी दे दी। इस अप्रूवल के बाद कंपनी एक शेयर की फेस वैल्यू घटकर 2 रुपये हो जाएगी।” बता दें, 10 फरवरी, दिन शुक्रवार को एक बार फिर कंपनी के बोर्ड की मीटिंग होनी है। इसी मीटिंग में कंपनी के की तरफ से रिकॉर्ड डेट का ऐलान किया जा सकता है। 

कमाई का मौका! सरकार लेकर आ रही है दो कंपनियों का आईपीओ 

निवेशकों को मिला है ताबड़तोड़ रिटर्न 

कंपनी के शेयरों में पिछले 6 महीने के दौरान तेज उछाल देखने को मिली है। इस दौरान कंपनी के एक शेयर का भाव 247 प्रतिशत से अधिक बढ़ा है। जबकि जिस किसी निवेशक ने कंपनी के शेयरों पर 1 साल पहले भरोसा जताया होगा और अबतक होल्ड किया होगा उसे 150 प्रतिशत से अधिक रिटर्न मिला होगा। हालांकि, Medico Remedies Ltd के शेयरों में बीते एक महीने के दौरान गिरावट देखने को मिली है। इस दौरान कंपनी के शेयरों का भाव 7 प्रतिशत तक टूट गया है। 

एनएसई में Medico Remedies Ltd का 52 वीक हाई 347.85 रुपये और 52 वीक लो 82.60 रुपये है। वहीं, कंपनी का मार्केट कैप 524.54 करोड़ रुपये का है। 

10 टुकड़ों में बंटेगा ये स्टॉक, 1 साल में 220 प्रतिशत चढ़ा है कंपनी का शेयर

RELATED ARTICLES

Most Popular