ऐप पर पढ़ें
Stock Split: फार्मा सेक्टर की स्मॉल कैप कंपनी Medico Remedies की शेयरों में पिछले कुछ दिनों के दौरान काफी तेजी देखने को मिली है। 6 महीने पहले जिस किसी निवेशक ने कंपनी के शेयरों पर दांव लगाकर अबतक होल्ड किया होगा उन्हें 245 प्रतिशत से अधिक का रिटर्न मिल चुका होगा। अब इस मल्टीबैगर शेयरों का बंटवारा होने जा रहा है। आइए विस्तार से जानते हैं इस स्टॉक स्प्लिट के विषय में –
4 मार्च 2023 को मेडिको रेमिडिज़ की बोर्ड मीटिंग में स्टॉक स्प्लिट पर फैसला हुआ था। कंपनी ने इस मीटिंग के बाद शेयर बाजार को दी जानकारी में बताया, “10 रुपये के फेस वैल्यू वाले एक शेयर का बंटवारा 5 हिस्सों में किया जाएगा। जिसके बाद कंपनी के शेयरों की फेस वैल्यू घटकर 2 रुपये हो जाएगी।” कंपनी के बोर्ड ने स्टॉक स्प्लिट के लिए 16 मार्च 2023 की तारीख को रिकॉर्ड डेट तय किया है। यानी जिस किसी निवेशक का नाम कंपनी के रिकॉर्ड बुक में 16 मार्च 2023 को रहेगा उन्हें इस स्टॉक स्प्लिट का फायदा होगा।
शेयर बाजार में कंपनी की स्थिति कैसी है?
मेडिको रेमिडिड के शेयर शुक्रवार को एनएसई में 348.05 रुपये के लेवल पर पहुंच कर बंद हुए। इससे पहले कंपनी के शेयर 352.50 रुपये के लेवल के नई 52 वीक हाई पर पहुंच गए थे। बीते एक साल के दौरान कंपनी के शेयरों की कीमतों में 187.64 प्रतिशत की तेजी देखने को मिली है। वहीं, 6 महीने पर कंपनी के शेयरों पर दांव लगाने वाले निवेशकों को अबतक होल्ड करने पर 245.80 प्रतिशत का रिटर्न मिला है। बता दें, मेडिको रेमिडिज के एक शेयर का भाव 82.60 रुपये (10 अगस्त 2022) था। तब से अबतक स्टॉक के भाव में 321.36 प्रतिशत की उछाल देखने को मिली है। कंपनी में प्रमोटर्स की शेयरो होल्डिंग 73.34 प्रतिशत और पब्लिक की हिस्सेदारी 26.66 प्रतिशत थी।
तीसरी तिमाही में कैसा रहा प्रदर्शन?
अक्टूबर से दिसंबर तक के दौरान कंपनी का रेवन्यू 38.85 करोड़ रुपये था। जोकि पिछले वित्त वर्ष की दिसंबर तिमाही की तुलना में 29 प्रतिशत अधिक है। कंपनी का नेट प्रॉफिट 2.25 करोड़ रुपये का है। बता दें, दिसंबर तिमाही के दौरान कंपनी का कुल खर्च 36.40 करोड़ रुपये का है। मेडिको रेमिडिज़ का मार्केट कैप 579.39 करोड़ रुपये का है।