HomeShare Market6 महीने में 221% का रिटर्न, अब कई हिस्सों में बंट जाएंगे...

6 महीने में 221% का रिटर्न, अब कई हिस्सों में बंट जाएंगे कंपनी के शेयर, जानें रिकॉर्ड डेट 

स्मॉल कैप कंपनी Confidence Futuristic Energetech एक मल्टीबैगर स्टॉक है। निवेशकों को मालामाल करने के बाद अब कंपनी के शेयरों का बटंवारा होने जा रहा है। आइए जानते है किस अनुपात में कंपनी के शेयरों का बंटवारा होगा। साथ ही कंपनी का प्रदर्शन बीते कुछ समय के दौरान कैसा रहा है यह भी जान लेते हैं? 

कब है स्टॉक स्प्लिट की रिकॉर्ड डेट? 

कपंनी ने स्टॉक एक्ससेंच को दी जानकारी में बताया,“कंपनी के बोर्ड ऑफ डॉयरेक्टरर्स ने स्टॉक स्प्लिट की मंजूरी दे दी है। इस स्टॉक स्प्लिट के बाद कंपनी के 10 रुपये के फेस वैल्यू वाले शेयर की ताजा फेस वैल्यू घटकर 2 रुपये हो जाएगी।” सरल शब्दों में कहा जाए तो कंपनी के एक शेयर का बंटवारा 5 हिस्सों में होगा। बता दें. कंपनी के बोर्ड ने 3 नवबंर 2022 की तारीख को रिकॉर्ड डेट तय किया है। 

53% प्रीमियम पर लिस्ट हुआ यह IPO, एक ही झटके में निवेशक मालामाल

शेयर बाजार में कैसा है कंपनी का प्रदर्शन? 

शुक्रवार को कंपनी के शेयरों में 4.99 प्रतिशत का अपर सर्किट लग गया था। जिसके बाद कंपनी के शेयर का भाव 399.85 रुपये के लेवल पर पहुंच कर क्लोज हुआ। 25 जून 2018 को कंपनी के एक शेयर की कीमत 12.50 रुपये थी। तब से अबतक कंपनी के शेयरों की कीमतों में 3098.80 की प्रतिशत की तेजी देखने को मिली है। एक साल पहले 26 अक्टूबर को कंपनी के शेयर का भाव 47.10 रुपये था, तब से अबतक इस स्टॉक ने पोजीशनल निवेशकों को 748.94 प्रतिशत का रिटर्न दिया है।

बता दें, 16 फरवरी 2022 को Confidence Futuristic Energetech के शेयर का भाव 72.90 रुपये था। तब से अबतक कंपनी के शेयरों की कीमतों में 448.90 प्रतिशत की तेजी देखी गई है। बीते 6 महीनों के दौरान कंपनी के शेयरों में 221 प्रतिशत की उछाल आई है। वहीं, एक महीने पर इस स्टॉक पर भरोसा जताने वाले निवेशकों को शुक्रवार तक 21.52 प्रतिशत का रिटर्न मिला है। कंपनी ने प्रमोटर्स की होल्डिंग 61.87 प्रतिशत और पब्लिक की होल्डिंग 38.13 प्रतिशत है। 

6 साल में 14,500% का रिटर्न, अब इस वजह सुर्खियां बटोर रही है कंपनी

(डिस्‍क्‍लेमर: यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है और निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।)

RELATED ARTICLES

Most Popular