ऐप पर पढ़ें
सरकारी बैंक के शेयरों ने इस साल छप्परफाड़ रिटर्न दिया है। यूको बैंक, बैंक ऑफ बड़ौदा (BoB), पंजाब एंड सिंध बैंक, यूनियन बैंक ऑफ इंडिया, सेंट्रल बैंक, इंडियन बैंक और बैंक ऑफ इंडिया सभी के शेयरों में अच्छी तेजी आई है। सरकारी बैंक के शेयरों में यूको बैंक (Uco Bank) के शेयर रिटर्न देने में सबसे आगे रहे हैं। पिछले 6 महीने में यूको बैंक के शेयरों में 190 पर्सेंट से ज्यादा का उछाल आया है। BSE Bankex इंडेक्स में इस साल 18.67 पर्सेंट का उछाल आया है।
यूको बैंक के शेयरों ने दिया 192% का रिटर्न
पब्लिक सेक्टर के यूको बैंक (Uco Bank) के शेयरों ने पिछले 6 महीने में 192 पर्सेंट के करीब रिटर्न दिया है। यूको बैंक के शेयर 20 जून 2022 को 10.52 रुपये के स्तर पर थे। सरकारी बैंक के शेयर 29 दिसंबर 2022 को बीएसई में 30.80 रुपये के स्तर पर बंद हुए हैं। अगर किसी व्यक्ति ने 20 जून 2022 यूको बैंक के शेयरों में 1 लाख रुपये लगाए होते तो मौजूदा समय में यह पैसा 2.92 लाख रुपये होता।
यह भी पढ़ें- 100% चढ़ गया यह शेयर, कंपनी ने कहा- वजह नहीं पता, हो सकता है सरकार के फैसले का असर हो…
पंजाब एंड सिंध बैंक के शेयरों ने दिया 6 महीने में 147% का रिटर्न
पंजाब एंड सिंध बैंक के शेयरों ने पिछले 6 महीने में 147 पर्सेंट के करीब रिटर्न दिया है। पंजाब एंड सिंध बैंक के शेयर 21 जून 2022 को बीएसी में 12.50 रुपये के स्तर पर थे। सरकारी बैंक के शेयर 29 दिसंबर 2022 को बीएसई में 32.45 रुपये पर बंद हुए हैं। वहीं, बैंक ऑफ बड़ौदा (BoB) के शेयरों ने इस साल अब तक करीब 121 पर्सेंट का रिटर्न दिया है। साल की शुरुआत में 3 जनवरी 2022 को बैंक ऑफ बड़ौदा के शेयर 83.75 रुपये के स्तर पर थे। बैंक के शेयर 29 दिसंबर 2022 को 185.35 रुपये के स्तर पर बंद हुए हैं।
यह भी पढ़ें- दमानी ने लगाया है कि इस छोटी कंपनी में पैसा 6 रुपये से 130 के पार पहुंचे इसके शेयर
डिस्क्लेमर: यहां सिर्फ शेयर के परफॉर्मेंस की जानकारी दी गई है, यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार में निवेश जोखिम के अधीन है और निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।