HomeShare Market6 महीने में पैसा डबल, PSU बैंक के नेट प्रॉफिट में 86%...

6 महीने में पैसा डबल, PSU बैंक के नेट प्रॉफिट में 86% का इजाफा, भाव ₹35 से कम

ऐप पर पढ़ें

UCO Bank Results Today: पब्लिक सेक्टर के यूको बैंक का नेट प्रॉफिट बीते वित्त वर्ष की चौथी तिमाही में 86.2 प्रतिशत बढ़कर 581.24 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है। डूबा कर्ज घटने से बैंक का मुनाफा बढ़ा है।इससे पिछले वित्त वर्ष 2021-22 की चौथी तिमाही में बैंक ने 312.18 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया था।मंगलवार को कंपनी के एक शेयर का भाव 0.66 प्रतिशत की तेजी के साथ 30.30 रुपये के लेवल पर पहुंचकर बंद हुआ था। बता दें, पिछले 6 महीने के दौरान इस बैंक के शेयरों की कीमतों में 100 प्रतिशत से अधिक का इजाफा देखने को मिला है। 

बैंक के लिए शानदार रहा पिछला वित्त वर्ष

शेयर बाजारों को भेजी सूचना में बैंक ने कहा है कि उसने 2022-23 में 1,862.34 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट कमाया है, जो 2021-22 के 929.76 करोड़ रुपये से लगभग दोगुना है। यह बैंक का किसी एक वित्त वर्ष में सबसे ज्यादा लाभ है। वित्त वर्ष के दौरान बैंक की नेट इंटरेस्ट इनकम 7,343.13 करोड़ रुपये रही। यह भी किसी एक साल में बैंक की सबसे ऊंची ब्याज आय है। 

यह भी पढ़ेंः शानदार तिमाही नतीजों के बाद इस अडानी के इस शेयर में लगा अपर सर्किट 

बैंक के एनपीए में गिरावट

चौथी तिमाही में बैंक की सकल गैर निष्पादित आस्तियां (एनपीए) घटकर 4.78 प्रतिशत पर आ गईं, जो एक साल पहले 7.89 प्रतिशत पर थीं। इसी तरह बैंक का शुद्ध एनपीए भी 2.7 प्रतिशत से घटकर 1.29 प्रतिशत रह गया। 

RELATED ARTICLES

Most Popular