HomeShare Market6 महीने में पैसा डबल, निवेशकों को पिछले 3 साल से मालामाल...

6 महीने में पैसा डबल, निवेशकों को पिछले 3 साल से मालामाल कर रही है ये कंपनी

ऐप पर पढ़ें

Multibagger Stock: शेयर बाजार में पिछले 3 साल के दौरान जिंदल शा लिमिटेड (Jindal Saw Ltd Share Price) के शेयरों की कीमतों में 300 प्रतिशत की तेजी देखने को मिली है। 29 जून 2020 को कंपनी के एक शेयर की कीमत 58.20 रुपये थी। जोकि 28 जून 2023 को बढ़कर 256.85 रुपये के लेवल पर पहुंच गया है। बता दें, शुक्रवार को Jindal Saw Ltd के एक शेयर का भाव 0.23 प्रतिशत की गिरावट के बाद 256.25 रुपये के लेवल पर आ गया था। 

यह भी पढ़ेंः ड्रीम लिस्टिंग के बाद इस आईपीओ की हालात खराब, निवेशकों ने खड़े किए हाथ

लोहा और स्टील पाइप बेचने वाली इस कंपनी ने पोजीशनल निवेशकों को 3 सालों के दौरान 341 प्रतिशत तक का रिटर्न दिया है। जबकि इस दौरान सेंसेक्स में 81.73 प्रतिशत की तेजी देखने को मिली है। यानी सेंसेक्स के मुकाबले Jindal Saw Ltd ने 4 गुना से अधिक का रिटर्न अपने भरोसेमंद निवेशकों दिया है। 

आधार कार्ड और पैन कार्ड लिंक करने का सबसे आसान तरीका 

पिछले एक साल में कंपनी ने कंपनी के शेयरों की कीमतों में 222 प्रतिशत तक की तेजी देखने को मिली है। वहीं, साल 2023 में अबतक यह स्टॉक 134 प्रतिशत चढ़ चुका है। बिजनेस टुडे की रिपोर्ट के अनुसार इस स्टॉक पर नजर रखने वाले एक्सपर्ट का मानना है कि कंपनी के शेयरों का भाव आने वाले समय में 296 रुपये के लेवल तक जा सकता है। बता दें, बीएसई में कंपनी का 52 वीक हाई 264.40 रुपये प्रति शेयर है। और 52 वीक लो 76.90 रुपये प्रति शेयर है। 

RELATED ARTICLES

Most Popular