HomeShare Market6 महीने में निवेशकों को मिला धांसू रिटर्न, आज आएंगे इस कंपनी...

6 महीने में निवेशकों को मिला धांसू रिटर्न, आज आएंगे इस कंपनी के Q4 रिजल्ट

ऐप पर पढ़ें

PB Fintech Q4 Results 2023: शेयर बाजार में आज पीबी फिनटेक (PB Fintech Share Price) कंपनी (पॉलिसीबाजार को संचालित करने वाली) मार्च तिमाही के नतीजे जारी करेगी। कंपनी के क्वार्टर रिजल्ट पर सबकी निगाहें टिकी हुई हैं। एक्सपर्ट को भरोसा है कि जनवरी से मार्च 2023 के दौरान पीबी फिनटेक अपने घाटे को कम कर पाएगा। बता दें, निवेशकों के लिए यह साल शानदार रहा है। कंपनी के शेयरों में 39 प्रतिशत तक की तेजी 2023 में देखने को मिल चुकी है। 

एक्सपर्ट क्या उम्मीद कर रहे हैं?

बिजनेस टुडे की रिपोर्ट के अनुसार जेएम फाइनेंशियल का मानना है कि कंपनी अपने घाटे को मार्च में 57.40 करोड़ रुपये कर लेगा। दिसंबर में यह 87.60 करोड़ रुपये था। इसके अलावा उम्मीद है कि पीबी फिनटेक के रेवन्यू में 40.3 प्रतिशत (साल-दर-साल) का इजाफा देखने को मिल सकता है। 

आज से खुल रहा है यह IPO! प्राइस बैंड 62 से 65 रुपये 

शेयर बाजार में PB Fintech का धमाकेदार प्रदर्शन जारी 

बीते 5 कारोबारी सेशन में पीबी फिनटेक के शेयरों की कीमतों में 5 प्रतिशत से अधिक का इजाफा देखने को मिला है। 6 महीने पहले जिस किसी निवेशक ने कंपनी के शेयरों पर दांव लगाकर अबतक होल्ड रखा होगा उन्हें 57 प्रतिशत तक का रिटर्न मिल चुका होगा। शेयर बाजार में कंपनी का 52 वीक हाई 748 रुपये प्रति शेयर और 52 वीक लो 356.20 रुपये प्रति शेयर है। बता दें, शुक्रवार को कंपनी के शेयर 0.10 प्रतिशत की तेजी के साथ 630.45 रुपये के लेवल पर ओपन हुआ है। 

RELATED ARTICLES

Most Popular