ऐप पर पढ़ें
Stock Split: शेयर बाजार में निवेशकों को मालामाल करने वाली कंपनियों की लिस्ट में जय भारत मारुति लिमिटेड भी है। कंपनी ने महज 6 महीने के अंदर ही निवेशकों को पैसा दोगुना कर दिया है। अब कंपनी ने अपने शेयरों का बांटने का फैसला किया है। कंपनी की तरफ से इस स्टॉक स्प्लिट की जानकारी शेयर बाजारों को 8 अगस्त यानी मंगलवार को दी गई है।
52 वीक हाई पर पहुंचा टाटा का यह स्टॉक, आज भी डिमांड शेयर, जानें तेजी की असली वजह
शेयर बाजारों को दी जानकारी में कंपनी ने बताया है कि 5 रुपये के फेस वैल्यू वाले शेयरों को बंटवारा किया जाएगा। इस स्टॉक स्प्लिट के बाद कंपनी के शेयरों की फेस वैल्यू घटकर 2 रुपये हो जाएगी। हालांकि, कंपनी ने अभी स्टॉक स्प्लिट के लिए रिकॉर्ड डेट का ऐलान नहीं किया है। रिकॉर्ड डेट की घोषणा आने वाले दिनों में की जा सकती है।
यह भी पढ़ेंः 1 साल में पैसा किया डबल, Q1 रिजल्ट देख निवेशक, गदगद, शेयरों की चमक बढ़ी
शेयर बाजार में दमदार प्रदर्शन
बुधवार को जय भारत मारुति लिमिटेड के शेयर 5 प्रतिशत की गिरावट के बाद बीएसई में 306.70 रुपये के लेवल पर आकर बंद हुआ था। 10 साल पहले जिन निवेशकों ने इस स्टॉक को खरीद कर होल्ड रखा होगा उनका पैसा अबतक 1650 प्रतिशत तक बढ़ गया होगा। वहीं, 3 साल पहले इस स्टॉक को खरीदने वाले निवेशकों को 198 प्रतिशत का रिटर्न अबतक होल्ड करने पर मिला है।